मुजफ्फरनगर: जनपद के कस्बा के बुढ़ाना में प्रसव के दौरान महिला की मौत की शिकायत पर अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. अरविंद पंवार ने बुधवार को टीम के साथ लाइफ लाइन नर्सिंग होम पर छापा मारा. इस दौरान चिकित्सक मौके पर नहीं मिला, जिसके बाद अपर मुख्य चिकित्साधिकारी ने नर्सिंग होम को सील कर नोटिस चस्पा कर दिया.
मुजफ्फरनगर निवासी राहुल कुमार ने प्रसव पीड़ा के चलते अपनी बहन रानी को एक सितंबर को कस्बे की सीएचसी में भर्ती किया था. मगर सीएचसी की चिकित्सक ने उसे जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया था और परिवार वाले महिला को जिला चिकित्सालय न ले जाकर बुढ़ाना के लाइफ लाइन नर्सिंग होम में ले गए. नर्सिंग होम के चिकित्सक दिलशाद ने उन्हें इलाज का आश्वासन देते हुए गर्भवती महिला को भर्ती कर लिया था और बताया गया कि सीजेरियन ऑपरेशन से बच्चा हुआ है. मगर ऑपरेशन के दौरान महिला को खून अधिक बह गया, जिससे महिला की मौत हो गई. मामले की जानकारी लगते ही परिजनों में कोहराम मच गया. इसके बाद परिजनों ने नर्सिंग होम पर जमकर हंगामा किया. ये देख चिकित्सक मौके से फरार हो गया था. अप्रशिक्षित चिकित्सक होने की शिकायत राहुल कुमार ने मुख्य चिकित्साधिकारी और कोतवाली में की थी.