उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मुजफ्फरनगर में सिर पर हथौड़ा मारकर हत्या के मामले में दो भाइयों को उम्रकैद - मुज़फ्फरनगर की न्यूज हिंदी में

मुजफ्फरनगर में एक दलित युवक की सिर पर हथौड़ा मारकर हत्या करने वाले दो भाइयों को कोर्ट ने उम्रकैद की सजा सुनाई है.

Etv bharat
मुजफ्फरनगर में सिर पर हथौड़ा मारकर हत्या करने के मामले में दो भाइयों को उम्रकैद।

By

Published : May 18, 2023, 7:12 PM IST

Updated : May 18, 2023, 7:23 PM IST

मुज़फ्फरनगरः जिले में एक दलित युवक सोनू सोनकर की सिर पर हथौड़ा मारकर हत्या करने वाले दो भाइयों को आज कोर्ट ने उम्रकैद की सजा सुनाई है. साथ ही दस-दस हजार रुपए का जुर्माना भी लगाया है.

बता दें कि 20 फरवरी 2016 को थाना नई मंडी के अग्रसेन विहार में मोबाइल की दुकान के पास किसी बात पर कहासुनी होने पर दलित युवक सोनू सोनकर की सिर पर हथौड़ा मारकर हत्या कर दी गई थी. इस मामले में आरोपी भाई अमित व सचिन को कोर्ट ने दोषी ठहराते हुए उम्रकैद की सजा सुनाई थी. साथ ही दोनों पर दस-दस हज़ार रुपये का जुर्माना लगाया. इस मामले की सुनवाई विशेष अदालत अनुसूचित जाति के ज़ज़ रजनीश कुमार की कोर्ट में हुई.

बता दें कि 20 फरवरी 2016 को मुजफ्फरनगर के थाना नई मंडी इलाके के अग्रसेन विहार में मोबाइल ठीक कराने गये सोनू सोनकर के साथ कहासुनी होने पर सिर पर हथौड़ा मार दिया गया था. बाद में उसकी मौत हो गई थी. इस घटना में मंगतराम ने मामला दर्ज कराया था और आरोप था कि दोनों भाइयों ने मिलकर सोनू सोनकर पर हथौड़े और सरियों से वार किया था.

सोनू को छुड़ाने आए अनुज और अनिल को भी मारपीट कर घायल कर दिया गया था और तीनों को जिला अस्पताल ले जाया गया था, जहां से गंभीर अवस्था में सोनू सोनकर को मेरठ रेफर किया गया था और फिर मेरठ के आनंद हॉस्पिटल में उपचार के दौरान 6 मार्च 2016 को सोनू सोनकर की मृत्यु हो गई थी. आज दोनों पक्ष की बहस सुनने के बाद कोर्ट ने दोषी अनित और उसके भाई सचिन को हत्या का दोषी ठहराते हुए उम्रकैद की सजा सुना दी.

ये भी पढ़ेंः PFI का गढ़ बना रहा बनारस, सुरक्षा एजेंसियां चौकन्नी हुईं

Last Updated : May 18, 2023, 7:23 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details