मुजफ्फरनगरः जिले में फरवरी 2012 में राजस्व अधिकारी (अमीन) की हत्या कर दी गई थी. इस मामले में बुधवार को जिले की फास्ट ट्रैक कोर्ट-2 ने मामले में शामिल चार आरोपियों को उम्रकैद की सजा सुनाई है. साथ ही दोषियों पर 50-50 हजार रुपये का अर्थदण्ड भी लगाया गया है.
फरवरी 2012 में राजस्व अधिकारी की हत्या
शासकीय अधिवक्ता फिरोज अली के अनुसार फरवरी 2012 में शामली तहसील में कार्यरत एक राजस्व अधिकारी (अमीन) हरेंद्र की चुनावी रंजिश के चलते हत्या कर दी गई थी. हरेंद्र की हत्या फुगाना थाना क्षेत्र में उस वक्त की गई थी, जब वह चुनाव ड्यूटी से घर लौट रहे थे. आरोपी अजित, सूरज, सुनील और अनिल ने राजस्व अधिकारी हरेंद्र की लाठी डंडों से पिटाई करने के बाद गोली मारकर हत्या कर दी थी.