मुजफ्फरगनरःमुजफ्फरगनर जिला न्यायालय ने 2 जुलाई 2016 को छपार थाना क्षेत्र के एक गांव में आठ वर्षीय बच्चे के साथ कुकर्म करने के मामले में आरोपी खालिद को उम्रकैद की सजा सुनाई है. साथ ही 32 हजार रुपये जुर्माना लगाया है. मामले की सुनवाई विशेष अदालत पॉक्सो के जज बाबूराम की अदालत में हुई. बताया जा रहा है कि बालक खेत से वापस आ रहा था, तभी खालिद ने उसे गन्ने के खेत में ले जाकर वारदात को अंजाम दिया था.
जिले के छपार थाना क्षेत्र के एक गांव में अभियुक्त खालिद पुत्र रसीद ने नाबालिग के साथ कुकर्म की घटना को अंजाम दिया था. इस मामले में नाबालिग के पिता ने थाना छपार में अभियुक्त खालिद रशीद ग्राम कासमपुर के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया था. पीड़ित के पिता की तहरीर के आधार पर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया था.