उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मुजफ्फरनगर में हुआ लेवल-2 कोविड अस्पताल का शुभारंभ - मुजफ्फरनगर डीएम

मुजफ्फरनगर में जिलाधिकारी के प्रयासों से कोरोना संक्रमित मरीजों को चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के लिए लेवल-2 कोविड अस्पताल का शुभारंभ बुधवार को किया गया है.

डीएम ने बनवाया कोविड अस्पताल
डीएम ने बनवाया कोविड अस्पताल

By

Published : Apr 21, 2021, 10:54 PM IST

मुजफ्फरनगर : जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी के प्रयासों से कोरोना संक्रमित मरीजों को चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के लिए मुजफ्फरनगर शहर में लेवल-2 कोविड अस्पताल का शुभारंभ बुधवार को किया गया है. आईएमए अध्यक्ष डॉ. एमएल गर्ग के बताया कि कोरोना संक्रमण के दृष्टिगत मुजफ्फरनगर में कोविड हाॅस्पिटल का शुभारंभ किया गया है. प्रतिदिन 11 हजार रुपये के चार्ज पर कोरोना संक्रमित मरीज चिकित्सा सुविधा ले सकता है .

यह भी पढ़ें:पूर्व भाजपा सांसद के पुत्र और जिला पंचायत प्रत्याशी की कोरोना संक्रमण से मौत

11 हजार रुपये में होगा इलाज

डॉ. एमएल गर्ग ने बताया कि जिले में बालाजी चौक पर स्थित हार्ट क्लीनिक और इमरजेंसी केअर सेंटर को कोविड अस्पताल बनाया गया है. इसका बुधवार को उद्घाटन किया गया है. बढ़ रहे कोरोना संक्रमण को देखते हुए जिलाधिकारी ने निजि अस्पतालों का निरीक्षण किया था. डॉ एमएल गर्ग और अध्यक्ष आईएमए ने बताया कि इस अस्पताल में कोरोना संक्रमित मरीज की चिकित्सा सुविधा के लिए प्रतिदिन चार्ज 11000 रुपये लगेगा. इसके अंदर ऑक्सीजन और भोजन (नाश्त, दोपहर का खाना, रात का खाना) की सुविधा उपलब्ध रहेगी. उन्होंने बताया कि यह हाॅस्पिटल लेवल-2 का होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details