उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मुजफ्फरनगर : युवक की हत्या मामले में परिजनों ने DM को सौंपा पत्र, जांच की मांग - muzaffarnagar murder case

यूपी के मुजफ्फरनगर में तीन दिन पहले हुई युवक की हत्या के मामले में पीड़ित परिजनों ने जिलाधिकारी से मुलाकात की. इतना ही नहीं उन्होंने जिलाधिकारी को मामले की निष्पक्ष जांच कराने के संबंध में पत्र भी सौंपा.

परिजनों ने DM को सौंपा पत्र
परिजनों ने DM को सौंपा पत्र

By

Published : Jul 27, 2020, 4:46 PM IST

मुजफ्फरनगर:मामला थाना भोपा क्षेत्र के गांव बाकरनगर का है. यहां 3 दिन पूर्व रात्रि के समय पोल्ट्री फार्म लूटने का आरोप लगाते हुए पोल्ट्री फार्म के मालिक ने एक युवक को गोली मार दी थी. गोली लगने से युवक की मौत हो गई थी. इस घटना के पश्चात मृतक युवक के परिजनों ने पोल्ट्री फार्म के मालिक पर युवक की हत्या का आरोप लगाते हुए थाने पर जमकर हंगामा किया. वहीं मृतक युवक के परिजनों के पक्ष में अब भारतीय किसान यूनियन (अम्बावत ) भी आ गया है. भाकियू (अम्बावत ) ने इस पूरे मामले में निष्पक्ष जांच की मांग की है.

तीन दिनों पूर्व हुई थी युवक की हत्या

दरसअल मुजफ्फरनगर के भोपा थाना क्षेत्र के गांव नगला बुजुर्ग में तीन दिन पूर्व एक पोल्ट्री फार्म पर गुलबहार की गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी. इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस को वहां मौजूद ग्रामीणों ने बताया कि 5 से ज्यादा बदमाश पोल्ट्री फार्म में चोरी करने आये थे, जिन्हें हमलोगों ने घेर लिया. इसमें एक बदमाश गोली का शिकार हो गया. मृतक युवक की शिनाख्त गुलबहार निवासी भोपा थाना क्षेत्र के गांव बाकरनगर के रूप में हुई थी. वहीं मृतक के परिजन पैसों के लेनदेन को लेकर हत्या का आरोप लगाते हुए हत्यारों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराने भोपा थाना पहुंचे. परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.

जिलाधिकारी से की जांच की मांग

वहीं इस मामले में मृतक युवक के परिजनों के पक्ष में भारतीय किसान यूनियन (अम्बावत) भी आ गई है. भारतीय किसान यूनियन (अम्बावत) के जिला अध्यक्ष मोहम्मद शाह आलम सोमवार को मृतक के परिजनों को लेकर जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे. यहां मृतक के परिजनों ने जिलाधिकारी को मामले की निष्पक्ष जांच कराए जाने के संबंध में पत्र सौंपा है.

परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

मृतक के परिजनों ने बताया कि मेरे लड़के की हत्या रुपयों के लेन-देन के चलते की गई है. अब से 10 दिन पूर्व इन लोगों के बीच में लेन-देन को लेकर बहस हुई थी. जिसके बाद मेरे लड़के को जान से मारने की धमकी दी गई थी. 24 जुलाई को जब युवक गुलबहार अपने भाई नौशाद के ससुराल असद नगर से वापस आ रहा था, उस समय पोल्ट्री फार्म मालिक के लड़के जसप्रीत, गुरप्रीत उसके साथी पिंटू, बिट्टू, सुखविंदर और राकेश ने गुलबहार को मारा-पीटा और अपने साथ ले गए. उक्त घटना नसरत पुत्र शौकत व अशरफ पुत्र इब्राहिम ने देखी भी थी.

मृतक के परिजनों ने आगे बताया कि जब हम गुलबहार की तलाश कर रहे थे तो नसरत पुत्र शौकत और अशरफ पुत्र इब्राहिम ने बताया कि उपरोक्त व्यक्तियों ने हम दोनों को जान से मारने की धमकी दी थी, जिसकी वजह से उन्होंने यह घटना किसी को नहीं बताई. वहीं मृतक के परिजनों ने आगे बताया कि उपरोक्त सभी लोगों ने एकसाथ जुट कर देसी कट्टे, मस्कट और लाठी-डंडे बल्लम आदि से गुलबहार की हत्या कर दी.

तीन दिनों पूर्व हुई युवक की हत्या पुलिस के लिए अनसुलझी पहेली बन गयी है. मृतक के परिजनों का कहना है कि युवक का कोई आपराधिक रिकॉर्ड नहीं है. वह निर्दोष था. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में लगी हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details