उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मुजफ्फरनगर: भाजपा नेता मोनिका चौधरी ने मुस्लिम क्षेत्रों में जाकर दी CAA की जानकारी - भाजपा नेता मुस्लिम क्षेत्रों में जाकर दे रहे CAA की जानकारी

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में नागरिकता संशोधन कानून को लेकर हुए विरोध प्रदर्शन के मद्देनजर भाजपा नेता मुस्लिम इलाकों में जाकर लोगों को CAA कानून की सही जानकारी दे रहे हैं.

etv bharat
मुस्लिमों में सीएए के भ्रम के दूर कर रहे नेता.

By

Published : Jan 7, 2020, 7:57 AM IST

मुजफ्फरनगर: नागरिकता संशोधन कानून को लेकर हो रहे विरोध को देखते हुए भाजपा के निर्देश पर नेता मुस्लिम इलाकों में जाकर लोगों के भ्रम को दूर कर रही हैं. जिले में केंद्रीय मंत्री के अलावा स्थानीय भाजपा नेता भी मुस्लिमों में सीएए को लेकर पैदा हुए भ्रम को दूर करने का काम कर रहे हैं. लोगों को बताया जा रहा है कि इस कानून से देश के मुसलमानों का कोई लेनादेना नहीं है.

मुस्लिमों में सीएए के भ्रम के दूर कर रहे नेता.

क्या है CAA बता रहे मुस्लिम नेता

  • मुजफ्फरनगर में बीते 20 दिसंबर को जुमे की नमाज के बाद मुस्लिम युवकों ने CAA के विरोध में प्रदर्शन किया था.
  • प्रदर्शन के दौरान जमकर आगजनी और तोड़फोड़ हुई थी, इसमें एक युवक की जान भी चली गई थी.
  • इसके बाद भाजपा अब CAA कानून की सही जानकारी लोगों को देने के लिए घर-घर जा रही है.
  • सोमवार को भाजपा नेता मोनिका चौधरी मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्र खालापार में पहुंची और उन्होंने मुस्लिम भाइयों को नागरिकता संशोधन कानून के बारे में जानकारी दी.
  • उन्होंने मुस्लिमों को समझाया कि ये कानून भारत के किसी भी नागरिक का अहित नहीं करता.
  • उन्होंने कहा कि यह कानून केवल पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान से आने वाले प्रताड़ित अल्पसंख्यकों के लिए है.
  • इस दौरान नागरिकता संशोधन कानून के बारे में जानकारी देते हुए पर्चे भी बांटे गए.

इसे भी पढ़ें-उन्नाव: शराब पीकर पुलिसकर्मी ने किया हंगामा, वीडियो वायरल

ABOUT THE AUTHOR

...view details