मुजफ्फरनगर: जिले के नगर पालिका कन्या इंटर कॉलेज में कार्यरत सहायक अध्यापिका प्रतिभा रानी शर्मा का आकस्मिक निधन हो गया. जानकारी के मुताबिक उनका कोरोना टेस्ट हुआ था, जिसके बाद रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. रिपोर्ट सुनते ही उनको हार्ट अटैक आ गया और उनकी मौत हो गई.
इसे भी पढ़ें:उत्तर प्रदेश : मुजफ्फरनगर में फर्जी निकाहनामा तैयार कर युवती से गैंगरेप
पति की दुर्घटना में हो चुकी है मृत्यु
शादी के सवा साल बाद प्रतिभा रानी के पति की दुर्घटना में मृत्यु हो गई थी. प्रतिभा रानी की एक बेटी है, जिसकी 3 साल पहले शादी हो चुकी है. श्रीमती अंजू अग्रवाल, नगर पालिका अध्यक्ष और कॉलेज के प्रबंधक के साथ-साथ तमाम शुभचिंतकों ने प्रतिभा रानी शर्मा के निधन पर शोक जताया है.
मुजफ्फरनगर में लगातार बढ़ रहे कोरोना के मामले
जिले में शुक्रवार को तमाम रिकॉर्ड ध्वस्त करते हुए कोरोना का आंकड़ा 702 पर पहुंच गया. इसके अलावा पांच लोग कोरोना की भेंट चढ़ गए. इसी के साथ जिले में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 150 के पार पहुंच गया है.