मुजफ्फरनगर:जिले में विद्युत विभाग की लापरवाही के कारण उपभोक्ताओं को खासा परेशान होना पड़ रहा है. यहां विद्युत विभाग उपभोक्ताओं को गलत बिजली बिल भेज रहे हैं, जिनके भारी-भरकम बोझ से उपभोक्ता लगातार परेशान हो रहे हैं. इसको लेकर मंगलवार को क्रांति सेना के कार्यकर्ताओं ने अधिशासी अभियंता कार्यालय पर जमकर हंगामा किया.
विद्युतविभाग द्वारा बिजली के बिलों और उपभोक्ताओं से अवैध रूप से रिश्वत लेने सहित अन्य विद्युत समस्याओं को लेकर क्रांति सेना के सैकड़ों कार्यकर्ता अधिशासी अभियंता कार्यालय पहुंचे और जमकर हंगामा काटा.
क्रांति सेना के मंडल अध्यक्ष नरेंद्र पवार ने आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा सरकार में विद्युत विभाग द्वारा आमजन का उत्पीड़न किया जा रहा है. भारी भरकम बिलों के आने से लोग परेशान हैं. इतना ही नहीं नरेंद्र पवार ने विद्युत विभाग के कर्मचारियों द्वारा उपभोक्ताओं से बिजली चोरी के नाम पर अवैध वसूली करने का आरोप भी लगाया. इस दौरान उन्होंने कहा कि विद्युत विभाग में भ्रष्टाचार चरम पर है. बिजली विभाग का कोई भी कर्मचारी किसी की भी शिकायत सुनने को तैयार नहीं है, जिसके लिए क्रांति सेना अपने कार्यकर्ताओं के साथ उग्र आंदोलन करेगी.
एक उपभोक्ता का पूर्व में कुछ ज्यादा बिल आया था, जिसकी जांच कराने पर रीडिंग को सही पाया गया था. उसी को कम कराने का दबाव बनाकर क्रांति सेना के कार्यकर्ता हंगामा कर रहे हैं.
-सोनम सिंह, अधिशासी अभियंता