उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मुजफ्फरनगर: टोल माफी को लेकर भाकियू भानु गुट का हंगामा - मुजफ्फरनगर में भारतीय किसान यूनियन का हंगामा

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में भारतीय किसान यूनियन (भानु गुट) के कार्यकर्ताओं ने टोल वसूली के खिलाफ रोहाना टोल प्लाजा पर जमकर हंगामा किया. हंगामे की सूचना पाकर टोल प्लाजा पहुंची पुलिस ने भारतीय किसान यूनियन के जिलाध्यक्ष बलराज सिंह सहित 6 लोगों को हिरासत में लिया.

muzaffarnagar news
भाकियू भानु गुट का टोल प्लाजा पर हंगामा.

By

Published : Oct 10, 2020, 4:20 AM IST

मुजफ्फरनगर:शहर कोतवाली क्षेत्र स्थित रोहाना टोल प्लाजा पर शुक्रवार को भारतीय किसान यूनियन (भानु गुट) के जिलाध्यक्ष ने अपने साथियों संग टोल वसूली के खिलाफ जमकर हंगामा किया. इतना ही नहीं, किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं ने अपनी गुंडई दिखाते हुए टोल पर लगे बैरिकेडिंग को भी उखाड़ कर फेंक दिया. भानु गुट के कार्यकर्ताओं का ये कारनामा टोल पर लगे CCTV में कैद हो गया. वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने जिलाध्यक्ष सहित करीब 6 लोगों को हिरासत में ले लिया. वहीं मौके पर मौजूद टोल प्लाजा के कर्मचारियों ने घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.

भाकियू भानु गुट का टोल प्लाजा पर हंगामा.


दरअसल, भारतीय किसान यूनियन (भानु गुट) के पदाधिकारी रोहना स्थित टोल प्लाजा पर टोल फ्री करने की मांग कर रहे थे. जब उनकी मांग को अनदेखा किया गया तो वो बिफर गए. आक्रोशित भानु गुट के कार्यकर्ताओं ने टोल पर जमकर हंगामा किया. हालांकि बाद में टोल प्रशासन को टोल फ्री करना पड़ा. वहीं हंगामे की सूचना पाकर टोल प्लाजा पहुंची पुलिस ने भारतीय किसान यूनियन के जिलाध्यक्ष बलराज सिंह सहित 6 लोगों को हिरासत में लिया. टोल प्लाजा के कर्मचारियों का आरोप है कि भानु गुट कार्यकर्ताओं ने जबरदस्ती टोल फ्री कराने को लेकर विवाद खड़ा कर दिया और बैरिकेडिंग को भी तोड़ दिया. बहरहाल पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए कानूनी कार्रवाई शुरु कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details