मुजफ्फरनगर: GIC मैदान में शनिवार को एक विशाल किसान पंचायत का आयोजन भारतीय किसान यूनियन के तत्वाधान में किया गया, जिसमें किसानों की समस्याओं को लेकर हजारों की संख्या में पहुंचे किसानों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई. वहीं किसानों की समस्याओं का निराकरण न होने पर सरकार को आर-पार की लड़ाई का ऐलान किया गया.
मुजफ्फरनगर: महापंचायत में उमड़े किसान, आर-पार की लड़ाई का किया ऐलान - kisan mahapanchayat in muzaffarnagar
उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में भाकियू के तत्वाधान में विशाल किसान पंचायत का आयोजन किया गया. महापंचायत में किसानों ने समस्याओं का निराकरण न होने पर आर-पार की लड़ाई का ऐलान किया.
दरअसल, जिले में भारतीय किसान यूनियन के बैनर तले GIC मैदान में विशाल किसान पंचायत का आयोजन किया गया. इस महापंचायत में दूरदराज से आए हजारों किसानों ने हिस्सा लिया. इस दौरान पुलिस-प्रशासन भी पूरी तरह से सड़कों पर मुस्तैद दिखाई पड़ा. आपको बता दें कि किसानों का गन्ना भुगतान और बिजली की समस्या सहित कई मुद्दों को लेकर सिविल लाइन थाना क्षेत्र स्थित बिजली विभाग के अधीक्षण अभियंता के कार्यालय में किसानों का 11 दिनों से धरना चल रहा है, जिसकी अगुवाई खुद भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता राकेश टिकैत कर रहे हैं.
धरने के दौरान जिला प्रशासन से किसानों की कई बार वार्ता भी हो चुकी है, लेकिन किसानों की समस्याओं का कोई समाधान नहीं निकल पाया था, जिसके चलते राकेश टिकैत ने धरना स्थल से किसान महापंचायत की घोषणा की थी. वहीं महापंचायत का आयोजन शनिवार को किया गया. बताया जा रहा है कि आज की इस महापंचायत में किसान शासन-प्रशासन पर दबाव बनाने के लिए कई अहम फैसले भी ले सकते हैं.