मुजफ्फरनगर: जिला प्रशासन ने एक कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद रविवार को किदवईनगर क्षेत्र की फातिमा मस्जिद के आस-पास के एक किलोमीटर के इलाके को पूरी तरह से सील कर दिया. साथ ही इस इलाके में पुलिस की रैपिड रिएक्शन टीम को तैनात कर दिया गया है.
किदवई नगर इलाके में RRF तैनात प्रशासन ने इलाके के लोगों से अपने घरों से बाहर नहीं निकलने की अपील करते हुए कहा है कि, उनके लिए आवश्यक सभी जरूरी सामान की होम डिलीवरी की जाएगी. इसके साथ ही प्रशासन ने सील किए गये एरिया को सैनिटाइज करने का भी काम शुरू कर दिया है.
एक कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद सील किया गया किदवईनगर इलाका तबलीगी जमात से जुड़ा एक और कोरोना पॉजिटिव मरीज मिला
किदवईनगर स्थित फातिमा मस्जिद में दिल्ली के निजामुद्दीन मरकज से आए तबलीगी जमात से जुड़े 13 लोग रुके थे. जिनमें से एक जमाती कोरोना पॉजीटिव पाया गया है. जिसके बाद पुलिस ने फातिमा मस्जिद के आस-पास के एरिया को पूरी तरह सील दिया है.
ये इलाके हैं सील
रविवार को सीओ सिटी हरीश भदौरिया और शहर कोतवाल अनिल कपरवान ने पुलिस टीम के साथ पूरे क्षेत्र में गश्त कर स्थिति का जायजा लिया है. जिला प्रशासन ने दरोगा की कोठी, मुगल गार्डन, वार्ड नंबर 37, वार्ड नंबर 46, 47 और 48 सहीत 60 जगहों पर बैरिकेटिंग की है और सभी जगहों पर पुलिस बल को तैनात कर दिया गया है.
जिला प्रशासन सतर्क
इसके अलावा अन्य जनपदों में पुलिस टीम पर हुए हमले की घटना को देखते हुए जिला प्रशासन काफी सतर्कता बरत रहा है. जिला प्रशासन ने इस क्षेत्र में आरआरएफ को तैनात किया है.
घर से बाहर निकलने पर होगी कार्रवाई
प्रशासन के अधिकारी लगातार लाउड स्पीकर के जरिए लोगों से अपने घरों में रहने की अपील कर रहे हैं. प्रशासन का कहना है कि, लोगों के लिए जरूरी सामान की होम डिलीवरी की जाएगी और बिना अनुमति घर से बाहर निकलने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.