उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

muzaffarnagar news: ट्यूशन पढ़ने गईं दो सगी बहनों का अपहरण - मुजफ्फरनगर की ताजी खबर

मुजफ्फरनगर में ट्यूशन पढ़ने गई दो सगी बहनों का अपहरण कर लिया गया. पुलिस ने छह युवकों के विरुद्ध मामला दर्ज किया है.

ोे्ि
muzaffarnagar news: ट्यूशन पढ़ने गईं दो सगी बहनों का अपहरण

By

Published : Feb 6, 2023, 4:21 PM IST

Updated : Feb 6, 2023, 6:47 PM IST

मुजफ्फरनगर: मुजफ्फरनगर में ट्यूशन पढ़ने गई दो सगी बहनों का अपहरण कर लिया गया. पुलिस ने पिता की तहरीर पर गांव के छह युवकों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कर अपहृत युवतियों की तलाश शुरू कर दी है.

मुजफ्फरनगर के बुढ़ाना थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी व्यक्ति ने मुकदमा दर्ज करते हुए पुलिस को बताया कि उसकी दो बेटियां गांव दुर्गनपुर ट्यूशन पढ़ने के लिए जाती थी. उन्होंने बताया कि रविवार को भी दोनों साथ ही ट्यूशन पढ़ने के लिए गई थी. देर शाम तक घर नहीं लौटी और इसके बाद ट्यूशन पढ़ाने वाले शिक्षक से जानकारी ली गई तो उसने बताया कि वह रविवार को ट्यूशन पढ़ने पहुंची ही नहीं. पीड़ित पिता ने पुलिस को तहरीर देते हुए दोनों बहनों की तलाश की गुहार लगाई.

इस मामले में बुढ़ाना कोतवाली पुलिस ने पीड़ित पिता की तहरीर पर गांव के शोएब, आशु, सुमित, हिमांशु, आशु नरेश और सचिन के विरुद्ध बहला व फुसलाकर अपहरण करने के आरोप में मुकदमा दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है. पुलिस बहनों की तलाश में जुटी हुई है.

सीओ बुढ़ाना विनय कुमार गौतम ने बताया कि दो सगी बहनें थी, वह चली गई थी और अब वह बरामद हो गई हैं. गिरफ्तारी अभी किसी की नहीं हुई है. दोनों बहनों की बरामदगी हरिद्वार से हुई है. थाना बुढ़ाना कोतवाली प्रभारी सुरेंद्र सिंह ने बताया कि दोनों बहने अपने घर से रविवार को चली गई थीं, जिन्हें बरामद कर लिया गया है. आगे की कार्रवाई की जा रही है. अभी तक इस मामले में कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है. लड़कियों के कल कोर्ट में बयान दर्ज कराए जाएंगे.


ये भी पढ़ेंः Moradabad court: आजम खान 'साइलेंट', भागवत के बयान पर कान में अंगुली डाल इशारा किया 'नो कमेंट'

Last Updated : Feb 6, 2023, 6:47 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details