उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मुजफ्फरनगर: घर में सो रहे आठ माह के मासूम बच्चे का दिनदहाड़े अपहरण - crime news of up

जिले के शहर कोतवाली क्षेत्र से दिन- दहाड़े एक आठ माह के मासूम बच्चे का अपहरण होने का मामला सामने आया है. मौके पर पहुंचे एसएसपी ने बच्चे की सकुशल बरामदगी के लिए तीन टीमों का गठन किया है. पुलिस बच्चे की तलाश में जुट गई है.

रोते बच्चे के परिजन.

By

Published : Jun 16, 2019, 11:54 AM IST

मुजफ्फरनगर: शहर कोतवाली क्षेत्र में एक घर से सो रहा 8 माह का मासूम संदिग्ध परिस्थितियों में गायब हो गया. परिजनों ने बच्चे के गायब होने की सूचना पुलिस को दी. पुलिस बच्चे की तलाश में जुट गई है.

मामले की जानकारी देते एसएसपी सुधीर कुमार सिंह.
क्या है पूरा मामला
  • ममता अपने आठ माह के बेटे के साथ रामलीला टिल्ला आई हुई थी.
  • शनिवार सुबह ममता ने अपने बेटे अवि को कमरे में चारपाई पर सुलाकर घर का काम करने में लग गई.
  • इसी दौरान अवि को कोई कमरे के अंदर से उठा ले गया.
  • कुछ देर बाद जब ममता ने अपने बेटे अवि को चारपाई से गायब देखा तो उसके होश उड़ गए.
  • ममता ने बच्चे को कई जगह खोजा, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला.
  • परिजनों ने बच्चे के अपहरण की सूचना पुलिस को दी.
  • सूचना मिलने पर शहर कोतवाली पुलिस के अलावा एसपी सिटी और एसएसपी भी मौके पर पहुंचे.
  • एसएसपी ने तुरंत पुलिस की तीन टीमों का गठन कर मासूम अवि की तलाश शुरू कर दी.

शहर कोतवाली क्षेत्र के रामलीला टिल्ला में ममता नाम की महिला अपने मायके आई हुई थी. सुबह करीब 9 बजे उसने अपने बेटे को चारपाई पर सुलाया था. करीब 11 बजे उसका बेटा चारपाई पर नहीं मिला. इस संबंध में तहरीर के आधार पर केस दर्ज किया जा रहा है. पुलिस बच्चे को तलाशने का काम कर रही है. अभी तक किसी पर बच्चे को अगवा करने का शक नहीं जताया गया है. पुलिस सभी संभावनाओं को दृष्टिगत रखते हुए चेकिंग करा रही है.
- सुधीर कुमार सिंह, एसएसपी, मुजफ्फरनगर

ABOUT THE AUTHOR

...view details