मुजफ्फरनगर: शहर कोतवाली क्षेत्र के दक्षिणी खालापार से 11 साल के अपरहण किए गए बच्चे को पुलिस ने सकुशल बरामद कर लिया है. अपरहणकर्ताओं ने बच्चे का अपहरण कर परिजनों को फोन कर एक लाख की फिरौती मांगी थी. जिसके बाद पुलिस योजना बनाकर मौके पर पहुंची और मुठभेड़ के दौरान आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. मुठभेड़ के दौरान पुलिस की फायरिंग में गोली लगने से आरोपी घायल हो गया. पुलिस ने बच्चे को सकुशल बरामद कर परिजनों को सुपुर्द कर दिया है. इसके साथ ही आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
पुलिस ने बचाई अपहरण किए गए बच्चे की जान, मुठभेड़ में बदमाश गिरफ्तार - मुजफ्फरनगर लेटेस्ट न्यूज
10:41 April 16
बच्चे का अपहरण करने वाले बदमाश से मुठभेड़ के बाद पुलिस ने बच्चे को सकुशल बरामद कर लिया है. पुलिस ने बच्चे को परिजनों को सौंपने के साथ आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
बता दें कि बीते 7 मार्च को खालापार से मेरठ निवासी अपहरणकर्ता मजदूर अरशद के बेटे को बहला-फुसलाकर मीनाक्षी चौक ले गया. इसके बाद टेंपो से सुजडू चुंगी और वहलाना चौक होते हुए कई बार बस बदलकर मेरठ पहुंचा. उसने मेरठ में बच्चे को अपने ठिकाने पर रखा और अगले दिन दिल्ली स्थित होटल में लेकर चला गया. बच्चे ने बार कई घर जाने की बात कही तो आरोपी उसे बहलाता रहा. इस दौरान उसने बच्चे को कभी नए कपड़े दिलाए तो कभी खाने का सामान दिलाकर बार-बार ठिकाने बदलता रहा. इसके बाद बच्चे के परिजनों को कॉल कर एक लाख की फिरौती मांगी.
यह भी पढ़ें-महोबा: दलित युवक के साथ हैवानियत, दबंगों ने प्राईवेट पार्ट में घुसा दी बोतल
इसके बाद पुलिस ने योजना बनाकर पैसे लेकर उसके बताए स्थान बढ़ाना मोड़ पर पहुंची. बदमाश पुलिस के चंगुल में फंस गए तो उन्होंने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी. पुलिस की जवाबी फायरिंग में मेरठ निवासी अपहरणकर्ता आस मोहम्मद के दोनों पैरों में गोली लगने से वो घायल होकर गिर पड़ा. जिसके बाद पुलिस ने बच्चा सकुशल बरामद कर परिजनों को सुपुर्द कर दिया है. साथ ही पुलिस ने आरोपी आस मोहम्मद के खिलाफ कानूनी कार्रवाई कर आरोपी को गिरफ्तार भेज दिया है. वहीं एसएसपी अभिषेक यादव ने बच्चे को सकुशल बरामद करने वाली टीम को 25 हजार रुपए इनाम देने की घोषणा की है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप