बृज भूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी के बाद पुलिस जांच करे. मुजफ्फरनगरःभारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत का एक बयान सामने आया है, जिसमें उन्होंने कहा कि रविवार आने दो और यह नहीं पता कि कल के प्रदर्शन के लिए कितने लोग यहां से जाएंगे. चौधरी राकेश टिकैत ने कहा कि कल जो पंचायत होगी, उसकी अगवानी महिलाएं करेंगी. गौरतलब है कि 21 मई को देश भर के खाप चौधरियों ने हरियाणा में एक महापंचायत कर निर्णय लिया था कि 26 मई को दिल्ली के इंडिया गेट पर कैंडल मार्च निकाला जाएगा. इसके बाद 28 मार्च को संसद भवन घेरने के लिए पैदल मार्च निकालेंगे. इसी क्रम में भारतीय किसान यूनियन और खाप चौधरी संसद भवन का घेराव करने के लिए रवाना होंगे.
चौधरी राकेश टिकैत ने कहा कि उनका मुख्य उद्देश्य है कि बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी के बाद पुलिस जांच करें. पिछले एक महीने से महिला पहलवान दिल्ली के जंतर मंतर पर बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ धरना दे रही हैं. बृजभूषण शरण सिंह पर सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज हो चुका है, लेकिन अब गिरफ्तारी नहीं हो रही है. इसको देखते हुए महिला पहलवानों के समर्थन में खाप चौधरी और भारतीय किसान यूनियन के नेता टिकैत भी उतर चुके हैं.
टिकैत ने कहा कि महिला पहलवानों का धरना दिल्ली के जंतर मंतर पर चल रहा है और उस धरने के समर्थन में महिलाएं पार्लियामेंट पर प्रदर्शन करने के लिए जाएंगी. चौधरी राकेश टिकैत ने कहा कि उन्हें पता लगा है कि दिल्ली पुलिस ने दिल्ली के चारों बॉर्डर को सील किया है. जब उन्हें यह पता चला तो उन्होंने कहा कि दिल्ली के चारों बॉर्डर पर अलग-अलग जगह जहां पर भी धरने चले हुए थे और उन्हीं प्वाइंटों पर सब लोग पहले रुकेंगे.
चौधरी राकेश टिकैत ने कहा कि यह उनका प्लान है और उत्तर प्रदेश के जो किसान हैं किसान क्रांति गेट गाजीपुर बॉर्डर पर पहुंचेंगे. वहीं पर मीटिंग करेंगे. वहां पर मीटिंग के बाद आगे का प्लान बनाएंगे. जैसी दूसरे बॉर्डरों की स्थिति होगी, उसी स्थिति के तहत वह अपना काम भी करेंगे और यह जो कल का प्रोग्राम है मुख्यतः खाप चौधरियों का ही है. लेकिन इसमें यूनियन के लोग भी जाएंगे और यूनियन भी तो खाप से ही हैं. इस प्रदर्शन में दिल्ली के चारों तरफ से लोग आएंगे. हरियाणा, पंजाब, राजस्थान और उत्तर प्रदेश के लोग जाएंगे और वहां से सभी एक साथ आगे बढ़ेंगे.
टिकैत ने कहा कि वह बार-बार यही मांग कर रहे हैं, जिसके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज हुई है उसकी गिरफ्तारी हो जाए. पहले भी रिपोर्ट दर्ज होती थी और उसकी गिरफ्तारी होती थी फिर जांच की प्रक्रिया चलती थी. उन्होंने मांग की कि सरकार भी कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृज भूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी करके जांच करें और आगामी कल एक ओर जहां नए संसद भवन का उद्घाटन होने जा रहा है तो वहीं देशभर से खाप चौधरी और किसान यूनियन ने दिल्ली की संसद घेरने का रोडमैप तैयार किया है. जिसको लेकर दिल्ली पुलिस ने तैयारियां भी शुरू कर दी है.
दिल्ली के चारों तरफ के बॉर्डर सील कर दिए हैं, जिससे लगता है कि किसान संगठन और खाप चौधरियों का सरकार के साथ टकराव भी हो सकता है. टिकैत ने कहा कि कल आने दो और यह नहीं पता कि कल के प्रदर्शन के लिए कितने लोग यहां से जाएंगे. चौधरी राकेश टिकैत ने कहा कि कल जो पंचायत होगी, उसकी महिलाएं आगवानी करेंगी और उनका मुख्य उद्देश्य है कि बृज भूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी के बाद पुलिस जांच करे.
पढ़ेंः सांसद बृजभूषण सिंह का पहलवानों पर हमला, बोले- कोई झूठ बोलने पर उतारू हो जाए तो जिंदगी बर्बाद कर सकता है