मुजफ्फरनगर:श्रावण मास लगते ही कांवड़ यात्रा शुरू हो जाती है. करोड़ों शिव भक्त हरिद्वार से गंगाजल लेकर मुजफ्फरनगर से गुजरते हुए अपने गंतव्य की और बढ़ जाते हैं. ऐसे में पुलिस इस बार जल, थल और नभ से कावड़ियों की सुरक्षा के लिए नजर रखेगी.
- इस बार कांवड़ियों की 3 लेयर सुरक्षा की व्यवस्था की गई है.
- कांवड़ियों की सुरक्षा के लिए 90 से ज्यादा ड्रोन कैमरे लगाए गए हैं.
- पानी में सुरक्षा के लिए मोटर बोट चलाकर कांवड़ियों की सुरक्षा की जा रही है.
- जमीन पर सुरक्षा के लिए भारी मात्रा में फोर्स तैनात कर कांवड़ियों की सुरक्षा की जा रही है.
- 200 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरों की नजर में पूरी कांवड़ यात्रा की निगरानी की जा रही है.