उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मुजफ्फरनगरः कांवड़ लेकर बाबा का जलाभिषेक करने निकले केंद्रीय राज्य मंत्री - muzaffarnager news

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में कांवड़ यात्रा में भक्ति के विविध रंग देखने को मिल रहे हैं. वहीं केंद्रीय राज्य मंत्री लोकेश प्रजापति भी नरेंद्र मोदी के दोबारा प्रधानमंत्री बनने की खुशी में कांवड़ लेकर आए हैं.

केंद्रीय राज्य मंत्री लोकेश प्रजापति

By

Published : Jul 28, 2019, 9:18 PM IST

मुजफ्फरनगरः हरिद्वार से लेकर दिल्ली, हरियाणा और राजस्थान तक बोल बम के नारों से गूंज रहा है. यहां से हर कांवड़िया श्रद्धा के साथ भगवान भोलेनाथ को आराध्य मानकर हरिद्वार से गंगाजल लेकर अपने गंतव्य स्थान को जा रहा है. वहीं केंद्रीय राज्य मंत्री लोकेश प्रजापति भी हरिद्वार से कांवड़ लेकर अपने गांव की ओर जा रहे हैं.

कांवड़ लेकर जा रहे केंद्रीय राज्य मंत्री लोकेश प्रजापति.

पिछड़ा आयोग के उपाध्यक्ष लोकेश प्रजापति हरिद्वार से पैदल यात्रा कर कांवड़ ला रहे हैं, जो रविवार को उत्तराखंड बॉर्डर से मुजफ्फरनगर में दाखिल हुए हैं. इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने उनका जोरदार स्वागत किया.

केंद्रीय राज्य मंत्री बीजेपी लोकेश प्रजापति ने बताया कि हरिद्वार गंगा हर की पौड़ी से जल लेकर मेरठ जा रहा हूं. नरेंद्र मोदी के दोबारा प्रधानमंत्री बनने की खुशी में मैं कांवड़ लेकर आया हूं. मेरी इच्छा पूर्ण हो गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details