मुजफ्फरनगर :खतौली थाना क्षेत्र में अवैध रूप से चल रही तमंचा फैक्ट्री को पुलिस ने छापा मारकर पकड़ लिया. मौके से बने और अधबने तमंचे बरामद हुए हैं. पुलिस ने इसके साथ ही एक आरोपी को भी गिरफ्तार किया है.
यह है पूरा मामला
मुजफ्फरनगर :खतौली थाना क्षेत्र में अवैध रूप से चल रही तमंचा फैक्ट्री को पुलिस ने छापा मारकर पकड़ लिया. मौके से बने और अधबने तमंचे बरामद हुए हैं. पुलिस ने इसके साथ ही एक आरोपी को भी गिरफ्तार किया है.
यह है पूरा मामला
दरअसल, पुलिस को काफी दिनों से क्षेत्र में अवैध रूप से चल रही तमंचा फैक्ट्री के बारे में सूचना मिल रही थी. इस पर सोमवार सुबह पुलिस ने गांव अतरपुरा के जंगल में छापा मारा, जहां पर पुलिस को तमंचा फैक्ट्री चलती मिली. पुलिस ने मौके से भारी मात्रा में देसी तमंचे, बंदूकें और तमंचे बनाने के उपकरण बरामद किए हैं. इसके साथ ही फैक्ट्री चला रहे मोनू निवासी ग़ालिबपुर को हिरासत में ले लिया गया.
आरोपी को भेजा गया जेल
एसएसपी अभिषेक यादव के निर्देश पर खतौली सीओ आशीष प्रताप सिंह व थाना प्रभारी एचएन सिंह ने यह कार्रवाई की. फिलहाल आरोपी को जेल भेज दिया गया है.