मुजफ्फरनगर :भारतीय किसान यूनियन के ब्लॉक अध्यक्ष कपिल सोम अपने समर्थकों संग किसी काम को लेकर बिजली दफ्तर पहुंचे थे. किसी बात को लेकर किसान नेता और जेई में तकरार हो गई. इसके बाद बिजली विभाग के जेई ने खतौली थाने में तहरीर देकर भारतीय किसान यूनियन के ब्लॉक अध्यक्ष पर मारपीट और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है.
मुजफ्फरनगर : विद्युत विभाग के जेई ने किसान नेता पर लगाया मारपीट का आरोप
यूपी के मुजफ्फरनगर जिले के भारतीय किसान यूनियन के ब्लॉक अध्यक्ष पर विद्युत विभाग के जेई ने मारपीट करने और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है.
इस घटना को 24 घण्टे बीत जाने के बाद भी मामले में पुलिसकर्मियों ने कोई कार्रवाई नहीं की. जबकि जेई ने थाने पहुंचकर एक मुंशी को तहरीर देकर तमाम घटना से अवगत कराया था. इस दौरान पुलिस व विद्युत विभाग के कर्मचारियों के बीच तीखी नोकझोंक भी हुई, जिसके बाद तहरीर लेकर रख ली गई. वहीं सूत्रों से ज्ञात हुआ है कि पुलिस विभाग किसान यूनियन और बिजली कर्मियों के बीच हुए मामले में समझौता कराने का प्रयास कर रहा है.
जानकारी के अनुसार किसान नेताओं के द्वारा बडसू व रतनपुरी में कई बार विभाग के जेई को धमकाने के साथ मारपीट की जा चुकी है. इसके बाद विभाग की ओर से कार्रवाई करने पर किसान नेता समझौता कर लेते हैं.