उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मुजफ्फरनगर: पांच अवैध कॉलोनियों पर चली MDA की जेसीबी - अवैध कालोनियों पर चली जेसीबी

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले स्थित पचेंडा रोड पर पांच अवैध कॉलोनियों पर विकास प्राधिकरण का चाबुक चला है. रविवार को मुजफ्फरनगर विकास प्राधिकरण के सचिव के निर्देशन में पांच अवैध कॉलोनियों को गिरा दिया गया.

muzaffarnagar news
अवैध कॉलोनियों पर चली जेसीबी

By

Published : Oct 4, 2020, 7:32 PM IST

मुजफ्फरनगर: जिला विकास प्राधिकरण के सचिव के निर्देशन में पचेंडा रोड पर स्थित पांच अवैध कॉलोनियों को जेसीबी चलाकर गिरा दिया गया. इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए भारी पुलिस और PAC की मौजूदगी भी रही. इन अवैध कॉलोनियों में कुछ भू-माफियाओं द्वारा किसानों से सस्ते दामों पर कृषि भूमि खरीदकर, प्लॉटिंग की जा रही थी. प्रॉपर्टी डीलर इन कच्ची कॉलोनियों को MDA और RERA में बिना रजिस्ट्रेशन कराए अवैध रूप से प्लॉटिंग कर ग्राहकों को महंगे दामों में बेचकर मोटा मुनाफा कमा रहे थे.

अवैध कॉलोनी पर चली जेसीबी.

अवैध कब्जे की शिकायत के बाद मुजफ्फरनगर विकास प्राधिकरण द्वारा कॉलोनियों के स्वामियों को नोटिस भेजा गया था. साथ ही अवैध रूप से बिक्री किए जा रहे प्लॉटों पर प्रतिबंध लगाए जाने की चेतावनी देते हुए इन कॉलोनियों पर बड़े-बड़े सार्वजनिक सूचना बोर्ड भी लगाए गए थे, जिसे इन भूमाफियाओं ने उखाड़ कर गायब कर दिया था.

जिले में कुछ भू-माफिया मुस्तफाबाद राजवाहा मार्ग पचेंडा रोड पर किसानों से कृषि भूमि को सस्ते दामों में खरीदकर अवैध प्लॉटिंग कर कच्ची कॉलोनियां बना रहे थे. विकास प्राधिकरण को मिली शिकायत पर कॉलोनियों के निर्माणकर्ताओं को विभागीय नोटिस भेजकर अवैध निर्माण रोके जाने और अवैध प्लॉटिंग पर रोक लगाने की हिदायत दी गई. इतना ही नहीं प्राधिकरण द्वारा इन कॉलोनियों को प्रतिबंधित कर सार्वजनिक सूचना बोर्ड भी लगाए गए थे, जो इन भू- माफियाओं द्वारा उखाड़ कर गायब कर दिए गए. प्राधिकरण द्वारा सरकारी कार्य में बाधा डालने और अवैध निर्माण किए जाने के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत किए जाने की तहरीर भी दी गई थी. भू-माफियाओं द्वारा मुजफ्फरनगर विकास प्राधिकरण के नोटिस की जवाबी कार्रवाई न किए जाने पर रविवार को विकास प्राधिकरण द्वारा उपजिलाधिकारी की उपस्थिति में पुलिस फोर्स के साथ पांच अवैध कालोनियों पर ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की गई.

मुजफ्फरनगर विकास प्राधिकरण के सचिव महेंद्र प्रसाद का कहना है कि आज रविवार को पचेंडा रोड पर अवैध कॉलोनी के खिलाफ ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की जा रही है. 4 एकड़ में बसी हुई इन कॉलोनियों का न ही तो इन्होंने RERA में कोई रजिस्ट्रेशन करवाया है न ही विकास प्राधिकरण से नक्शा पास करवाया है. पहले हमने नोटिस बोर्ड लगाए थे, नोटिस भी भेजे गए थे.

मुजफ्फरनगर के पचेंडा रोड पर MDA द्वारा पांच अवैध कॉलोनियों के ध्वस्तीकरण की कार्रवाई के चलते इस एरिया को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है. मौके पर उपस्थित उप जिलाधिकारी पचेंडा रोड मुजफ्फरनगर में काफी दिनों से अवैध कॉलोनी काटने की शिकायत प्राप्त हो रही थी, जिसे लेकर प्राधिकरण द्वारा अवैध कॉलोनी को नोटिस भी दिए गए थे. आज रविवार को अवैध कॉलोनी पर नियमानुसार ध्वस्तीकरण की कार्रवाई कराई जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details