मुजफ्फरनगर: सिखेड़ा गंग नहर पर पुल तोड़ते समय भीषण हादसा हो गया. रविवार की देर शाम JCB के जरिए जर्जर पुल तोड़ने का काम किया जा रहा था. इस दौरान पुल के गिरते ही जेसीबी भी नहर में पटल गई. हालांकि जेसीबी चालक और उसके साथी को समय रहते बचा लिया गया. इस हादसे का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
जानकारी के मुताबिक गंग नहर का सिखेड़ा स्थित पुल अंग्रेजों के जमाने का पुल है. कई सालों पहले यह जर्जर हो चुका था. सुरक्षा के लिहाज से इसे तोड़ने का आदेश हुआ था. रविवार की देर शाम इसे जेसीबी के जरिेए ध्वस्त करने का काम चल रहा था. पुल को गिराने के दौरान पुल गिरने के साथ जेसीबी के नीचे की मिट्टी भी धंस गई. इसके चलते जेसीबी भी गंग नहर में गिर गई. इस दौरान चालक रविंदर यादव ने किसी तरह कूदकर अपनी जान बचाई. रविंदर का एक साथी भी हादसे का शिकार हो गया, जिसे मौके पर मौजूद लोगों ने सकुशल उसे बाहर निकाल लिया. हालांकि जेसीबी अभी भी गंग नहर में फंसी हुई है.