मुजफ्फरनगर : उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आते जा रहा है, वैसे-वैसे सभी राजनीति पार्टी के नेता लोगों को रुझाने में लगे हैं. सभी पार्टियां चाह रही है कि वे सत्ता में आए. इसको लेकर कोई बैठक कर रहा है तो नुक्कड़ सभाएं कर रहा है तो कोई रोड शो कर रहा है. इसी कड़ी में राष्ट्रीय लोक दल के अध्यक्ष जयंत चौधरी ने कहा कि अगर वे सत्ता में आए तो प्रदेश के एक करोड़ युवाओं को नौकरी देंगे, अगर ऐसा नहीं कर पाए तो त्याग पत्र दे देंगे.
उन्होंने कहा कि कृषि कानून की वापसी सभी किसानों की एकजुटता की वजह से हुई है. यह जीत अन्नदाता की है, जो लोग खेती पर कब्जा करना चाहते थे उनका अहंकार टूट गया. चौधरी अजीत सिंह की आत्मा को भी शांति पहुंची होगी. किसानों को अभी चौकस रहना होगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पास कोई डिग्री हो या न हो, लेकिन उनके पास झूठ की डिग्री है.