उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जयंत चौधरी बोले, भाजपा सरकार देश को अडाणी और अंबानी का कारखाना बना रही - muzaffarnagar latest news

मुजफ्फनगर के खतौली उपचुनाव में रालोद प्रमुख जयंत चौधरी ने बीजेपी पर जोरदार हमला बोला. कहा कि बीजेपी की सरकार देश को अडाणी और अंबानी का कारखाना बना रही है.

जयंत चौधरी बोले, भाजपा सरकार देश को अडानी और अंबानी का कारखाना बना रही
जयंत चौधरी बोले, भाजपा सरकार देश को अडानी और अंबानी का कारखाना बना रही

By

Published : Nov 26, 2022, 8:58 PM IST

मुजफ्फरनगर: जिले में शनिवार को नवीन मंडी, खतौली में गठबंधन प्रत्याशी मदन भैया के समर्थन में हुई जनसभा में रालोद अध्यक्ष जयन्त चौधरी (RLD President Jayant Chowdhary) ने कहा कि भाजपा सरकार देश को अडाणी और अंबानी (Adani and Ambani) का कारखाना बना रही है. देश की गरीब जनता को मजदूर बनाने की कोशिश हो रही है. भाजपा को गरीब की चिंता नहीं है. किसानों की मौत पर प्रधानमंत्री एक शब्द नहीं बोल सके थे. इस मौके पर आजाद समाज पार्टी के अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद ने कहा कि देश-प्रदेश में अन्याय पूर्ण शासन किया जा रहा है. अभिव्यक्ति को दबाया जाता है.

जयंत चौधरी ने कहा कि यहां के लोग बुद्धिजीवी है, अब जो दंगे की बात करेगा उसे यहां की जनता बाहर का रास्ता दिखाएगी. जनसभा में रालोद अध्यक्ष जयन्त चौधरी ने कहा कि भाजपा सरकार कहती है कि इलाज कर देंगे, यह नहीं बताते किसका और क्या इलाज होगा. अगर इलाज करना है तो देश में बढ़ रही नफरत का करना चाहिए. किसान आंदोलन में भाजपा का चेहरा सबने देखा है, जिसने किसानों पर तरह-तरह के आरोप लगाए थे, 13 माह के आंदोलन में दर्जनभर किसानों की मौत हुई लेकिन प्रधानमंत्री उनके लिए शब्द नहीं बोल पाए थे.

देश के गृहमंत्री ने किसानों, श्रमिकों, अनुसूचितों को सपने दिखाकर वोट हासिल किए. इसके बाद इनकी समस्या से कोई सरोकार नहीं रखा. वह बोले, कि प्रदेश सरकार गन्ने का भाव अब तक घोषित नहीं कर सकी है. दुनिया में ऐसा कोई उत्पाद है क्या और जिसकी फैक्ट्री और मिल में आपूर्ति हो जाए और उसके मूल्य का पता नहीं हो. यूपी में ऐसा खेल किसानों के साथ किया जा रहा है.

आजाद समाज पार्टी के अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद ने कहा कि केंद्र और प्रदेश में भाजपा सरकार अन्याय पूर्ण शासन कर रही है. यह लोग समाज को बांटने का काम करते हैं. प्रदेश में अपराध बढ़ रहे हैं. भाजपा के नेता किसानों और गरीबों की जमीन दबाने का काम कर रहे हैं. यह सरकार किसानों को बर्बाद कर रही है. भाजपा के नेता प्रदेश में खुले पशुओं की तरह घूम रहे है और सर्व समाज को अपने बच्चों के भविष्य को बचाने के लिए आगे आना पड़ेगा.

ये भी पढ़ेंः राकेश टिकैत ने कहा, आंदोलन ही किसानों की ताकत यह सरकार भला नहीं कर सकती

ABOUT THE AUTHOR

...view details