मुजफ्फरनगर:सपा नेता आजम खान की विधानसभा सदस्यता रद्द (azam khan assembly membership canceled) होने पर रालोद अध्यक्ष जयंत चौधरी ने ट्वीट कर सवाल किया है. उन्होंने कहा कि धमकी के मामले में कोर्ट से विक्रम सैनी को दो साल की सजा सुनाए जाने के बावजूद उनकी विधानसभा की सदस्यता (vikram saini assembly membership) कैसे बरकरार है?
रालोद अध्यक्ष जयंत चौधरी ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट करते हुए लिखा है कि मुजफ्फरनगर के खतौली से भाजपा विधायक विक्रम सैनी के बारे में क्या कहेंगे, जिन्हें 11 अक्टूबर को 2 साल की सजा सुनाई गई थी? जनप्रतिनिधित्व अधिनियम के प्रावधानों के तहत दो या अधिक वर्षों के कारावास के साथ अपराध के लिए दोषी ठहराए जाने पर विधायकों को अयोग्य घोषित कर दिया जाता है लेकिन उन्हें कुछ ही देर बाद कोर्ट से जमानत मिल गई थी.