उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मुजफ्फरनगर: लोकतंत्र बचाओ महापंचायत में जयंत चौधरी ने सरकार पर साधा निशाना - lathi charge at hathras

यूपी के मुजफ्फरनगर में लोकतंत्र बचाओ महापंचायत का आयोजन किया. आयोजन में समाजवादी पार्टी, कांग्रेस, भारतीय किसान यूनियन के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के अलावा खाफ चौधरियों ने भी भाग लिया.

etv bharat
लोकतंत्र महापंचायत.

By

Published : Oct 9, 2020, 10:03 AM IST

मुजफ्फरनगर: जिले में राष्ट्रीय लोकदल पार्टी ने कृषि कानून और हाथरस मामले में जयंत चौधरी पर हुए लाठीचार्ज के विरोध में लोकतंत्र बचाओ महापंचायत का आयोजन किया. समाजवादी पार्टी, कांग्रेस के अलावा भारतीय किसान यूनियन और खाफ चौधरियों ने महापंचायत को समर्थन देते हुए इसमें भाग लिया. महापंचायत में अपने ट्रैक्टर-ट्रॉलियों से पंहुचे हजारों किसानों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई.

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में जयंत चौधरी उपस्थित रहे. वहीं लोकतंत्र बचाओ महापंचायत को हरियाणा से आए इनेलो नेता अभय चौटाला एवं पूर्व सांसद धर्मेंद्र यादव और सांसद जयप्रकाश एवं पूर्व सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा सहित कई नेताओं ने संबोधित किया. उन्होंने प्रदेश की भाजपा सरकार को किसान विरोधी करार दिया और अत्याचारी बताया.

लोगों को संबोधित करते जयंत चौधरी.

योगी पर जमकर बरसे जयंत चौधरी
राष्ट्रीय लोक दल के वरिष्ठ नेता जयंत चौधरी ने अपने संबोधन में केंद्र सरकार एवं उत्तर प्रदेश सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार किसानों-मजदूरों की आवाज दबाने का पूरा प्रयास कर रही है. महिलाओं एवं युवतियों से छेड़खानी की घटनाएं लगातार हो रही हैं. इसका ताजा उदाहरण हाथरस कांड है. दलित युवती की हत्या के बाद रात्रि में ही अंधेरे में पुलिस द्वारा बिना उसके परिवार की मर्जी से शव को जला दिया गया. इसे अंतिम संस्कार नहीं कहा जा सकता.

जयंत चौधरी ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार हाथरस कांड पर पर्दा डाल रही है. लोकनायक जयप्रकाश नारायण की पुण्यतिथि के अवसर पर आयोजित लोकतंत्र बचाओ महारैली को संबोधित करते हुए जयंत चौधरी ने कहा कि मुजफ्फरनगर की इस ऐतिहासिक धरती से ही पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री चौधरी अजीत सिंह ने अनेक आंदोलन के बिगुल बजाए हैं. पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह का कहना था कि दबे कुचले मजलूम की आवाज बनो. इसी को लेकर वे हाथरस में दलित युवती की मौत के बाद पीड़ित परिजनों से मिलने के लिए जा रहे थे, लेकिन रास्ते में ही उन पर पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया. यह घोर निंदनीय है.

दमनकारी नीति चला रही योगी सरकार

जयंत चौधरी ने आगे कहा कि वे लाठीचार्ज से डरने वाले नहीं हैं. यदि कहीं भी घटना होती है तो वह मौजूद मिलेंगे. जयंत चौधरी ने कहा कि उत्तर प्रदेश की बागडोर ऐसे नेता के हाथ में दे दी गई है, जो किसान विरोधी है. राष्ट्रीय लोक दल के राष्ट्रीय नेता जयंत चौधरी ने रैली के संबोधित करते हुए आह्वान किया कि आप सब एकजुट होकर सरकार के काले कारनामों का विरोध करें. राजकीय इंटर कॉलेज मुजफ्फरनगर में जनसैलाब बता रहा है कि सभी लोग सरकार से त्रस्त हो चुके हैं.

उन्होंने कहा कि किसानों-मजदूरों और सभी बेसहारा लोगों की लड़ाई वह लड़ते रहेंगे. सरकार दमनकारी नीति चला रही है, जिसका खामियाजा सरकार को भुगतना पड़ेगा. उन्होंने आगे कहा कि आने वाले समय में एक-एक लाठी का जवाब दिया जाएगा. सरकार का यह कारनामा सरकार के ताबूत में आखिरी कील साबित होगा. जयंत चौधरी ने आम जनता का हृदय से आभार व्यक्त किया.

रालोद के जिलाध्यक्ष अजीत सिंह ने बताया कि यहां पर एक महापंचायत का आयोजन हुआ है. हाथरस में घटना हुई है. हमारे माननीय जयंत चौधरी पीड़ित परिवार से मिलने जा रहे थे. प्रदेश सरकार ने या प्रदेश के प्रशासन ने लाठीचार्ज किया. वह लाठी किसान पर पड़ी है. गांव-गांव जाकर हम इस सरकार का सड़कों पर विरोध करेंगे. जो लाठीचार्ज की गई है उन लोगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग हम करते हैं. यह लड़ाई सड़कों और गांवों में जाकर भी लड़ी जाएगी. आज किसानों में इतना आक्रोश है. प्रशासन के खिलाफ आज से हमने हल्ला बोल बोल दिया है. सरकार को हम उखाड़ के ही दम लेंगे.

किसानों को आश्वासन दे गए जयंत चौधरी
किसान जगपाल सिंह का कहना है लोकतंत्र बचाओ अभियान की आज महापंचायत थी. कृषि कानून के खिलाफ किसानों में भारी आक्रोश है. जयंत चौधरी जब हाथरस गए थे, उन पर लाठीचार्ज की गई. किसानों में आज भारी आक्रोश था. छोटे से लेकर बड़े तक आज जनसैलाब में जयंत चौधरी के विचार सुनने के लिए आए. जयंत चौधरी की घटना के ऊपर मुझे उम्मीद है की आने वाले 2022 के चुनाव में राष्ट्रीय लोक दल मजबूत होगी. जयंत चौधरी ने किसानों को आश्वासन दिया है कि अगर हमारी सरकार आई तो हम किसानों की समस्या का समाधान करेंगे. जब चौधरी अजीत सिंह उधोग मंत्री बने, पश्चिमी उत्तर प्रदेश में 40-45 गन्ना मिल लगाने का काम किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details