उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मुजफ्फरनगर: नए पुलिस कप्तान अर्पित विजय वर्गी ने संभाला चार्ज - आईपीएस अर्पित विजय वर्गी बने मुजफ्फरनगर के एसपी

सहारनपुर से स्थानांतरित होकर मुजफ्फरनगर आए आईपीएस अर्पित विजय वर्गी ने रविवार को जिले के एसपी का कार्यभार ग्रहण किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि शहर में शांति-व्यवस्था बनाए रखना उनकी पहली प्राथमिकता है.

IPS एसपी अर्पित विजय वर्गा ने संभाला चार्ज
IPS एसपी अर्पित विजय वर्गा ने संभाला चार्ज

By

Published : Dec 6, 2020, 4:57 PM IST

मुजफ्फरनगर:सहारनपुर से स्थानांतरित युवा आईपीएस अर्पित विजय वर्गी ने रविवार से मुजफ्फरनगर में पुलिस अधीक्षक का चार्ज संभाला है. एसपी अर्पित ने बताया कि नगर में शांति व्यवस्था बनाए जाने के साथ ही महिलाओं को न्याय एवं सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाना उनकी प्राथमिकता होगी.

कुछ दिनों पहले मुजफ्फरनगर के पूर्व युवा आईपीएस एसपी सतपाल अंतिल का फतेहपुर स्थानांतरण हुआ. इसके बाद सहारनपुर से ट्रांसफर होकर नवनियुक्त युवा आईपीएस अर्पित विजय वर्गी मुजफ्फरनगर आए. अर्पित विजय वर्गी ने रविवार को एसपी सिटी का चार्ज संभाल लिया. एसपी सिटी ने बताया कि जिले में क्राइम पर कंट्रोल करना और शांति व्यवस्था बनाए रखना ही उनकी प्राथमिकता होगी.

उन्होंने बताया कि महिलाओं को सरकार द्वारा चलाए जा रहे योजनाओं का लाभ दिलाने का संभव प्रयास किया जाएगा. साथ ही महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए भी प्रयत्न किए जाएंगे. मलिन बस्तियों तक महिलाओं या बेटियों को सरकारी सुविधा नहीं मिल पाती. उनको अपना हक दिलाने का कार्य किया जाएगा. जिले में पूर्व अधिकारियों द्वारा कृत अच्छे कार्यों को भी लगातार आगे बढ़ाया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details