मुजफ्फरनगरः जनपद में कोरोना मरीजों से तय की गई रकम से अधिक वसूली करने की शिकायतों के बाद मुख्यमंत्री का दौरा पूरा होते ही स्वास्थ्य विभाग हरकत में आ गया है. बताया जा रहा है कि जिले के जनप्रतिनिधियों द्वारा मुख्यमंत्री के समक्ष यह मामला उठाया गया था. इसके बाद स्वास्थ्य विभाग ने जिले के चार कोविड अस्पताल संचालकों को नोटिस जारी किए हैं. जिसमें अभी तक का पूरा हिसाब मांगा गया है. इसके लिए जांच के लिए भी एसीएमओ डॉ. वीके सिंह को नियुक्त किया गया है.
कोरोना मरीजों से अधिक वसूली की जांच, अस्पताल संचालकों से मांगा हिसाब - मुजफ्फरनगर में कोरोना मरीजों से अधिक वसूली
उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में कोरोना मरीजों से तय की गई रकम से अधिक वसूली की शिकायतें मिल रही थीं. अब सभी कोविड अस्पताल संचालकों से जवाब मांगा गया है.
इसे भी पढ़ेंः रिपोर्ट निगेटिव आने पर भी 7 दिन रहें आइसोलेशन में.. ताकि न फैले संक्रमण
मनमानी रकम वसूली जा रही थी इन कोविड अस्पतालों में
उल्लेखनीय है कि स्वास्थ्य विभाग की ओर से जिले में चार अस्पतालों को कोविड अस्पताल की मंजूरी दी गई है. जिनमें प्रतिदिन उपचार के धनराशि भी निर्धारित की गई है. ईवान अस्पताल में प्रतिदिन के 12 हजार रुपये, सैनी हार्ट केयर सेंटर में 11 हजार रुपये, डिवाइन अस्पताल में 10 हजार रुपये तथा भारत आयुर्वेद मेडिकल कॉलेज में प्रतिदिन के इलाज के दस हजार रुपये निर्धारित हैं.