मुजफ्फरनगर: जिले में मदीना चौक पर चेकिंग कर रही पुलिस की पेट्रोलिंग टीम ने शाहजहांपुर में रिलायंस जिओ मोबाइल फोन सर्विस प्रोवाइडर कंपनी के टावर में घटित चोरी की घटना में 2 अंतरराज्य गिरोह के सदस्य को गिरफ्तार किया. वहीं, अन्य 2 भागने में सफल रहे. आरोपियों की शिनाख्त मोहम्मद शाकिर और शमीम के रुप में हुई है.
पुलिस ने उन दोनों को कबाड़ के गोदाम पर दबिश देकर गिरफ्तार किया. इनके पास से चोरी करके लाया गया इलेक्ट्रॉनिक सामान, बैटरी, मॉड्यूल चार्जर, केबल कार्ड, बीटीएस डिवाइस बरामद किए गए हैं. इन सामानों की कीमत करीब 50 लाख रुपये है. इनके खिलाफ मोबाइल फोन सर्विस प्रोवाइडर कंपनी रिलायंस, जियो टेक्निकल ने शिकायत की थी.
पत्रकार वार्ता करते हुए सीओ सिटी कुलदीप कुमार ने बताया कि इनके दो अन्य साथी वसीम और मुदास्सिर फरार होने में सफल रहे.
उन्होंने बताया कि अभियुक्तों से पूछताछ के दौरान शाकिर और शमीम ने बताया कि वे चारों मिलकर मोबाइल फोन टावर से सामानों की चोरी कर अपने गोदाम में लाते थे और उसको तोड़कर इनमें से कीमती धातु सिल्वर, तांबा, पीतल और अन्य महत्वपूर्ण इलेक्ट्रॉनिक उपकरण अलग कर उन्हें एकत्रित करते थे. इन इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों और अन्य सामानों को दिल्ली सीलमपुर कबाड़ मंडी में बेच देते थे और अच्छी कीमत इन्हें प्राप्त हो जाती थी.