मुजफ्फरनगर:यूपी एटीएस और पंजाब पुलिस की संयुक्त टीम ने ड्रग सप्लाई के मामले में नई मंडी कोतवाली क्षेत्र के गांव कूकड़ा से एक युवक को गिरफ्तार किया है. वह पंजाब के मोहाली से एनडीपीएस और आर्म्स एक्ट के मुकदमें में वांछित चल रहा था. कुछ समय पूर्व पंजाब पुलिस ने एक बड़े ड्रग सप्लायर राजेंद्र निवासी मोहाली को भी गिरफ्तार किया था.
दुबई से संचालित अंतरराष्ट्रीय ड्रग संचालक नवप्रीत सिंह के लिए काम करने वाले गैंग के सदस्य को यूपी एटीएस ने कूकड़ा गांव स्थित उसके घर से गिरफ्तार कर पंजाब पुलिस को सौंप दिया है. अंतरराष्ट्रीय ड्रग संचालक नवप्रीत सिंह के लिए पंजाब में ड्रग सप्लाई करने वाले राजेन्द्र सिंह उर्फ गांजा पुत्र जसवंत सिंह निवासी मोहल्ला शेखपुरा, जडियाल अमृतसर को पंजाब पुलिस ने बीते 19 अगस्त को गिरफ्तार किया था.
पंजाब पुलिस को जानकारी मिली थी कि राजेन्द्र सिंह अब तक 500 किलोग्राम हेरोइन सप्लाई कर चुका है. उसका साला चिराग राठी पुत्र धर्मेन्द्र सिंह निवासी कूकड़ा गांव थाना नई मंडी मुजफ्फरनगर में रहता है, जो ड्रग सप्लाई में राजेंद्र का सहयोगी है. पिछले काफी समय से पंजाब पुलिस उसकी तलाश कर रही थी. पंजाब पुलिस ने इस संबंध में यूपी एटीएस से संपर्क किया था. बीते मंगलवार की शाम यूपी एटीएस और पंजाब पुलिस ने नई मंडी कोतवाली क्षेत्र के ग्राम कूकड़ा में एक मकान पर दबिश दी और चिराग राठी को गिरफ्तार कर लिया.
मुजफ्फरनगर से गिरफ्तारी को लेकर जनपद खुफिया विभाग भी अलर्ट है. इंटेलिजेंस ने युवक के संबंध में काफी जानकारी जुटाई है. सूत्रों का कहना है कि चिराग पिछले काफी समय से कूकड़ा में अपना मकान लेकर रह रहा था. पंजाब से वांछित होने के मामले में स्थानीय पुलिस को कोई जानकारी नहीं थी. बुधवार को अचानक से गिरफ्तारी को लेकर पुलिस और खुफिया विभाग अलर्ट पर हैं. नई मंडी कोतवाली प्रभारी योगेश शर्मा ने बताया कि पंजाब पुलिस चिराग राठी को हिरासत में लेकर गई है. उसके खिलाफ आर्म्स एक्ट एनडीपीएस का मुकदमा दर्ज है.