मुजफ्फरनगर: जनपद के पुरकाजी नगर पंचायत के भोजाहेड़ी गांव के जूनियर हाई स्कूल में बुधवार को कक्षा 6 से 8 तक के छात्रों के लिए मिड-डे मील के राशन का वितरण अध्यापकोंं द्वारा किया जा रहा था. छात्र मिड-डे मील के रूप में मिले चावल-अनाज को लेकर घर पहुंचे. परिवार के लोगों ने जब राशन को खोलकर देखा तो उसमें कीड़े पड़े हुए थे. इस पर गांव के उस्मान समेत 6 लोग स्कूल में पहुंचे और घटिया मिड-डे मील राशन साम्रगी वितरण पर प्रधानाध्यापक जल सिंह से आपत्ति जताई और घटिया राशन को बांटने से रोक दिया.
मामले की सूचना पर ग्राम प्रधान के पुत्र इस्तकार भी स्कूल पहुुंच गए और कड़ी नाराजगी जताकर अध्यापकों को खरी-खोटी सुनाई. अभिभावक उस्मान ने अध्यापकों और राशन डीलर पर बच्चों को घटिया राशन बांटने का आरोप लगाते हुए कहा कि अनाज खराब है. चावलों में कीड़े निकल रहे हैं, जो किसी भी हालत में खाने के योग्य नहीं है. इसको खाने से भयंकर बीमारी की संभावना है. वहीं इस्तकार ने बताया कि स्कूल में घटिया मिड-डे मील राशन बांटने की सूचना मिली थी. आकर देखा गया तो राशन वास्तव में घटिया है, जिसमें कीड़े पड़े हुए हैं.