उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मुजफ्फरनगरः अनियंत्रित ट्रक ने मासूम को रौंदा, मौत - सड़क हादसे में बच्चे की मौत

यूपी के मुजफ्फरनगर जिले में रतनपुरी क्षेत्र में एक अनियंत्रित ट्रक ने 6 वर्षीय मासूम को कुचल दिया. जिससे हादसे में मासूम की मौत हो गई. वहीं इससे गुस्साए ग्रामीणों ने सड़क पर जाम लगा दिया. अधिकारियों के समझाने के बाद ग्रामीणों ने जाम खोला.

मासूम बच्चे को ट्रक ने रौंदा.
मासूम बच्चे को ट्रक ने रौंदा.

By

Published : Nov 6, 2020, 9:03 PM IST

मुजफ्फरनगर: जनपद के रतनपुरी क्षेत्र में अनियंत्रित ट्रक ने 6 वर्षीय मासूम अयान को कुचल दिया. हादसे में मासूम की मौत हो गई. इससे गुस्साए ग्रामीणों ने हंगामा करने के साथ-साथ सड़क पर जाम लगाकर धरना शुरू कर दिया. पुलिस ने ट्रक और चालक को गिरफ्तार कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

दरअसल मामला रतनपुरी थाना क्षेत्र के कल्याणपुर गांव का है, जहां शुक्रवार को खतौली-बुढ़ाना मार्ग पर अनियंत्रित ट्रक ने मासूम 6 वर्षीय अयान पुत्र शहजाद को कुचल दिया. जिसमें मासूम की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. हादसे के बाद गुस्साए ग्रामीणों और परिजनों ने सड़क पर शव रखकर खतौली-बुढ़ाना मार्ग जाम कर दिया.

सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस और ग्रामीणों के बीच भी जाम खुलवाने को लेकर नोकझोंक हुई, लेकिन उसके बाद पुलिस द्वारा ट्रक चालक की गिरफ्तारी होने के आश्वासन पर परिजन शांत हुए. पुलिस ने मासूम बच्चे के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. साथ ही मृतक बच्चे के परिवार की तहरीर के अनुसार कार्रवाई शुरू कर दी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details