मुजफ्फरनगर:प्रदेश के पुलिस महकमे में काम के अधिक बोझ के चलते तनाव और आत्महत्या की घटनाएं बढ़ रही हैं. इसी बीच प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कार्यकाल में मुजफ्फरनगर पुलिस के लिए कई ऐसे कार्य भी हो रहे हैं जो प्रदेश में नजीर बन सकते हैं.
थाने में फ्रीज, सैनिटाइजर की व्यवस्था
दरअसल, कोरोना काल में पुलिसकर्मियों के लिए प्रत्येक थाने में फ्रीज, सैनिटाइजर मशीन के साथ वर्दी धोने के लिए वाशिंग मशीन की सुविधा की गई है. अब सेहत के लिए आधुनिक, वातानुकूलित जिम की भी व्यवस्था की गई है. इससे तय समय में आधुनिक मशीनों पर पुलिसकर्मी अपनी फिटनेस मेंटेन रख सकेंगे. वहीं एक आधुनिक, खूबसूरत, सुसज्जित केफेट एरिया भी बनाया गया है, जहां जंक फूड की जगह देसी भोजन दिया जाएगा. साथ ही मिष्ठान, चाय, इत्यादि में चीनी की जगह गुड़ और शक्कर का इस्तेमाल किया जाएगा.
देश के पहले पुलिस कैफे का उद्घाटन
मुजफ्फरनगर के पुलिस लाइन में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव ने पुलिसकर्मियों को बड़ी सौगात देते हुए एक पुलिस जिम और कैफे का उद्घाटन करवाया. पुलिस जिम का उद्घाटन पूर्व डीएसपी और बास्केटबॉल खिलाड़ी धर्म सिंह ने किया. वहीं पुलिस कैफे का उद्घाटन पुलिस विभाग से यूपी योद्धा कबड्डी टीम के कोच अर्जुन सिंह ने किया. इस दौरान जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी भी मौजूद रहीं. डीएम सेल्वा कुमारी ने एसएसपी अभिषेक यादव की इस मुहिम की सराहना की.
'तंदुरुस्त रहेंगे पुलिसकर्मी'
एसएसपी अभिषेक यादव पहले से ही पुलिसकर्मियों के लिए पुलिस लाइन में वर्दी धुलाई केंद्र की व्यवस्था कर चुके हैं. सभी थानों में पुलिसकर्मियों को स्वच्छ और ठंडा पानी मिले इसके लिए फ्रिज और वॉटर डिस्पेंसर भी लगवा चुके हैं. वहीं पुलिस कैफे में पुलिसकर्मियों को स्वास्थ्यप्रद भोजन मिले इसके लिए एसएसपी ने दिल्ली से एक स्पेशल शेफ बुलाकर कैफे कर्मियों को 15 दिनों की स्पेशल ट्रेनिंग दी ताकि कैफे में ट्रेनिंग के बाद पुलिसकर्मियों को बिना चिकनाई का भोजन और गुड़ से बनी मीठी चीजें मिल सके.