मुजफ्फरनगर: जिले में थाना चरथावल क्षेत्र के गांव बिरालसी में खेत से चारा लाने गए किसान की हाईटेंशन विद्युत लाइन की चपेट में आने से मौत हो गई. घटना के बाद मृतक किसान के परिवार में कोहराम मच गया. मामले की जानकारी जब भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं को हुई, तब भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं ने मृतक किसान के परिवार को मुआवजा दिलाने की मांग को लेकर बिरालसी पुलिस चौकी पर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया. किसानों ने ट्रैक्टर ट्रॉली रोड पर लगाकर मुजफ्फरनगर थाना भवन मार्ग को भी जाम कर दिया.
इस मामले की जानकारी जब पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों को लगी, तब एसडीएम सदर दीपक कुमार, सीओ सदर कुलदीप सिंह, थाना प्रभारी सूबे सिंह पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे. पुलिस अधिकारियों ने किसानों को समझा-बुझाकर जाम खुलवाने का प्रयास किया. किसान मुआवजे की मांग पर अड़े रहे.