मुजफ्फरनगर:जिले के सिविल लाइन थाना क्षेत्र में स्थित विद्युत विभाग के अधीक्षण अभियंता कार्यालय पर भाकियू का अनिश्चितकालीन धरना चौथे दिन भी जारी है. वहीं इस दौरान धरने पर पंहुचे भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता ने किसानों के बकाएदारों की सूची भी जारी की है.
मुजफ्फरनगर: गन्ना भुगतान को लेकर भाकियू का अनिश्चितकालीन धरना जारी
यूपी के मुजफ्फरनगर जिले में भाकियू का अनिश्चितकालीन धरना चौथे दिन भी जारी है. किसानों द्वारा किया जा रहा यह धरना विद्युत विभाग से जुड़ी विभिन्न समस्याओं और गन्ना भुगतान को लेकर है.
विद्युत विभाग से जुड़ी विभिन्न समस्याओं और गन्ना भुगतान को लेकर भाकियू के संचालन नें किसानों का धरना प्रदर्शन शुरू किया गया था. वहीं किसी भी समस्या का कोई हल न निकलता देख भारतीय किसान यूनियन ने इस धरने को अनिश्चितकालीन धरने में बदल दिया. भारतीय किसान यूनियन ने अनिश्चितकालीन धरने में विद्युत विभाग के अधीक्षण अभियंता कार्यालय पर ही भट्टी चढ़ाकर खाने-पीने की व्यवस्था किसानों के लिए की है.
भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत ने धरनास्थल पर किसानों के बड़े बकाएदारों की सूची के रूप में मुजफ्फरनगर की सभी शुगर मिलों पर बकाया भुगतान और ब्याज के बैनर लगाकर कहा कि अब यह बैनर सभी शुगर मील और अधिकारियों के कार्यालय पर लगाए जाएंगे. चौधरी राकेश टिकैत ने कहा कि यह धरना कब तक चलेगा, इसकी जानकारी यहां के प्रशासनिक अधिकारी और शुगर मिल वाले देंगे. मुख्यमंत्री ने आदेश कर रखा है कि शुगर मिल चलने से पहले पिछला पूरा गन्ना भुगतान होगा. उन्होंने कहा कि हमारी गलती क्या है, हमने तो गन्ना दिया है. उन्होंने कहा कि हमें 14 दिनों में भुगतान मिलना चाहिए. हम अब यह परंपरा तोड़ेंगे कि इस साल का भुगतान अगले साल किया जाएगा. अधिकारी हमें धरने से उठने के लिए कह रहे हैं, लेकिन हमारा कहना है कि या तो हमें भुगतान दो या फिर हमें जेल भेज दो.