उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

By

Published : Oct 13, 2019, 7:28 AM IST

ETV Bharat / state

मुजफ्फरनगर: बिजली दरों में बढ़ोतरी के खिलाफ शिवसेना ने ट्यूबलाइट फोड़कर किया प्रदर्शन

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में बिजली की बढ़ती दरों के विरोध में शिवसेना ने ट्यूबलाइट फोड़कर प्रदर्शन किया. डीएम कार्यलय पहुंचे शिवसैनिकों ने बिजली की दरों को कम करने की मांग करते हुए मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन सौंपा.

शिवसेना ने ट्यूबलाइट फोड़कर किया प्रदर्शन.

मुजफ्फरनगर: बिजली की बढ़ती दरों के विरोध में शिवसेना ने ट्यूबलाइट फोड़ प्रदर्शन किया. इस प्रदर्शन के दौरान सैकड़ों शिवसैनिकों ने ट्यूबलाइट फोड़कर अपना विरोध दर्ज कराया. सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए डीएम कार्यालय पहुंचे और जमकर हंगामा किया. डीएम कार्यलय पहुंचे शिवसैनिकों ने बिजली की दरों को कम करने की मांग करते हुए मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन को सौंपा.

शिवसेना ने ट्यूबलाइट फोड़कर किया प्रदर्शन.

बिजली की दरों में वृद्धि को लेकर शिवसेना का प्रदर्शन
शिवसेना जिला प्रमुख नरेंद्र गुज्जर ने बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा बिजली की दरों में वृद्धि की गई है. इसके विरोध में पश्चिम उत्तर प्रदेश प्रभारी ललित मोहन शर्मा के आह्वान पर सभी 6 मंडल, 28 जिलों में विद्युत विभाग में जो रेट में बढ़ोतरी की गई है, उसके विरोध में शिवसेना द्वारा प्रदर्शन किया जा रहा है. उसी क्रम में आज हम भी बिजली की बढ़ी हुई दरों को लेकर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं. यह आम जनता की समस्या है और इस जन समस्या को लेकर शिवसेना डीएम कार्यालय पर धरना प्रदर्शन कर रही है.

इसे भी पढ़ें:- बंगाल में आरएसएस कार्यकर्ता की हत्या, यूपी में उठने लगे विरोध के सुर

ट्यूबलाइट फोड़ने का यह कारण है कि यहां की सरकार गूंगी-बहरी हो चुकी है. स्थानीय प्रशासन और विद्युत विभाग के दो वरिष्ठ अधिकारी हैं. वह भी गूंगे बहरे हो चुके हैं. हमने जो लाइट यहां पर फोड़ी है, उसका यही कारण है कि जो आम जनता की आवाज है उनके कानों तक पहुंचे.
-नरेंद्र गुज्जर, जिला प्रमुख शिवसेना

ABOUT THE AUTHOR

...view details