मुजफ्फरनगर: जिले के नई मंडी थाना क्षेत्र के मोहल्ला शांति नगर में तीन दिन पहले फांसी लगने से हुई विवाहिता की मौत हो गई थी. अब इस मामले में मृतका के भाई ने मृतका के पति, सास, ससुर और ननद पर दहेज की मांग पूरी न होने पर हत्या करने का आरोप लगाया है.
मुजफ्फरनगर: फांसी लगने से हुई विवाहिता की मौत, दहेज हत्या का आरोप - Married woman died in Muzaffarnagar
मुजफ्फरनगर में तीन दिन पूर्व फांसी लगने से विवाहिता की मौत हो गई थी. मामले में मृतका के भाई ने मृतका के ससुराल वालों पर दहेज हत्या का आरोप लगाते हुए थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है.
![मुजफ्फरनगर: फांसी लगने से हुई विवाहिता की मौत, दहेज हत्या का आरोप Married woman died in Muzaffarnagar](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-8270278-104-8270278-1596377213822.jpg)
मुज़फ्फरनगर के नई मंडी थाना क्षेत्र के मोहल्ला शांतिनगर निवासी 28 वर्षीय मोनिका पत्नी दीपक का शव तीन दिन पूर्व उसके घर में मिला था. मृतका का मायका हरियाणा के सोनीपत जनपद के कस्बा गोहाना में है. मृतका के भाई मोनू ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि उसकी बहन का विवाह सात साल पहले दीपक के साथ हुआ था. उसके एक बेटा और एक बेटी है.
दीपक पहले मुजफ्फरनगर में एक पेपर मिल में काम करता था, जहां से नौकरी छोड़कर वह गुजरात के जामनगर में जाकर नौकरी करने लगा. वहां से 15 दिन पहले वह अपने घर वापस लौट आया था. मृतका मोनिका के भाई मोनू ने आरोप लगाया कि उसका बहनोई दीपक और अन्य परिजनों ने दहेज के लिए उसकी बहन का उत्पीड़न करते थे. दहेज की मांग पूरी न होने पर उन लोगों ने उसकी बहन की फांसी लगाकर हत्या कर दी है.