मुजफ्फरनगर:जिले में क्राइम ब्रांच और थाना शाहपुर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक घर में बन रहे अवैध तमंचा फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने आरोपियों के पास से भारी मात्रा में बने और अर्द्ध निर्मित हथियार बरामद किया है.
अवैध तमंचा फैक्ट्री का भंडाफोड़. दरअसल मामला मुजफ्फरनगर के शाहपुर थाना क्षेत्र के तावली गांव का है. यहां मुखबिर की सूचना पर शाहपुर पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम ने बंद पड़े मकान में छापेमारी की. जहां मकान के अंदर चल अवैध हथियारों की फैक्ट्री का खुलासा हुआ. कार्रवाई के दौरान पुलिस तावली गांव निवासी ताहिर और आजाद को गिरफ्तार किया है.
वहीं पुलिस ने अवैध हथियार फैक्ट्री से 33 देसी तमंचे और 3 बड़ी देसी मस्कट के साथ 1 ड्रिल मशीन और भारी मात्रा में हथियार बनाने के उपकरण जब्त किए हैं. पुलिस ने दोनों तस्करों को जेल भेज दिया. एसएसपी अभिषेक यादव ने बताया कि पकड़े गए आरोपी पूर्व में भी जेल जा चुके हैं. यह आरोपी 25 सौ रुपए में एक तमंचा बनाकर उसे 6 हजार रुपए में बेच देते थे. सफलता हासिल करने वाली पुलिस टीम को डीआईजी सहारनपुर द्वारा 25 हजार रुपयों का पुरस्कार दिया गया.
इसे भी पढ़ें-लखनऊ: सीएम योगी ने 350 कस्तूरबा विद्यालयों का किया शिलान्यास, कहा- जल्द दूर होगी शिक्षकों की कमी