उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मुजफ्फरनगर में पकड़ी गई अवैध तमंचा फैक्ट्री

मुजफ्फरनगर में अवैध तमंचा फैक्ट्री पुलिस ने पकड़ी है. चलिए जानते हैं इस बारे में जानते हैं.

etv bharat
मुजफ्फरनगर में पकड़ी गई अवैध तमंचा फैक्ट्री।

By

Published : Apr 12, 2023, 8:33 PM IST

मुजफ्फरनगर: उत्तर प्रदेश में निकाय चुनाव के मद्देनजर बुधवार को एक तमंचा फैक्ट्री पकड़ी गई है. पुलिस को एक बड़ी कामयाबी मिली है. पुलिस ने हथियारों के बड़े जखीरे सहित एक बदमाश को गिरफ्तार किया है.

एसपी रूरल अतुल कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि निकाय चुनाव के मद्देनजर पुलिस शातिर बदमाशों पर शिकंजा कस रही है. एसपी ने बताया कि निकाय चुनाव के दौरान किसी भी क्षेत्र में अशांति की आशंका को लेकर पुलिस पूरी तरह मुस्तैद है. इसी कड़ी में मुजफ्फरनगर के थाना रतनपुरी पुलिस ने गांव चंदसीना में एक घर में अवैध हथियार बनाने की फैक्ट्री पकड़ी. इस मौके से भारी मात्रा में अवैध हथियार बरामद किए गए हैं. घर से हथियार बनाने में प्रयोग किए जाने वाले उपकरण भी बरामद किए गए हैं.

एसपी रूरल अतुल श्रीवास्तव ने बताया कि गांव चंदसिना से शमीम पुत्र मुस्तकीम निवासी चन्दसीना थाना रतनपुरी, मुजफ्फरनगर को गिरफ्तार किया गया है. वह अपने घर में ही अवैध शस्त्र फैक्ट्री का संचालन कर रहा था.

उन्होंने बताया कि दबोचे गए शमीम के घर से छह तमंचे 12 बोर, दो तमंचे 315 बोर और तीन देशी बन्दूक 12 बोर तथा दो जिन्दा कारतूस 315 बोर, दो जिन्दा कारतूस 12 बोर बरामद हुए हैं. इसके अलावा 212 खोखे कारतूस, 12 बोर व एक खोखा कारतूस 315 बोर, एक नाल 315 बोर भी बरामद किए हैं. उन्होंने बताया कि निकाय चुनाव को लेकर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. यह पुलिस के लिए बड़ी उपलब्धि है.


ये भी पढ़ेंः आकांक्षा दुबे मौत मामले में समर सिंह का भाई संजय सिंह वाराणसी से गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details