उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मुजफ्फरनगर में अवैध तमंचा फैक्ट्री का खुलासा, चार गिरफ्तार

यूपीव के मुजफ्फनगर जिले में पुलिस ने अवैध शस्त्र बनाने की फैक्ट्री का भंड़ाफोड़ किया है. पुलसि ने चार आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है.

मुजफ्फरनगर में अवैध तमंचा फैक्ट्री का खुलासा
मुजफ्फरनगर में अवैध तमंचा फैक्ट्री का खुलासा

By

Published : Apr 6, 2021, 5:56 PM IST

मुजफ्फरनगर : जिले के थाना मंसूरपुर क्षेत्र के होटल मैकडी के पास खंडहर पड़ी श्रीराम वाटिका कॉलोनी से चार शातिर लुटेरे और अवैध शस्त्र तस्करों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस गिरफ्त में आये शातिर तस्करों के पास से अवैध शस्त्र बनाने के उपकरणों सहित भरी मात्रा में अधबने अवैध हथियार भी बरामद हुए हैं.

जानकारी देते सीओ सिटी

गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण

  • इरफान उर्फ राका पुत्र रियासत अली निवासी हुसैनपुर बोपाडा थाना मन्सूरपुर.
  • राहुल पुत्र राजेन्द्र निवासी हुसैनपुर बोपाडा थाना मन्सूरपुर
  • शाहिल पुत्र शौकत, निवासी हुसैनपुर बोपाडा, थाना मन्सूरपुर
  • मुस्तकीम पुत्र ईशाक उर्फ जगू, निवासी, हुसैनपुर बोपाडा थाना मन्सूरपुर बताए गए हैं.
  • पुलिस ने पकडे गए चारों अभियुक्तों को जेल भेज दिया है.
    अवैध तमंचा तस्करों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

जानिए पूरा मामला

त्रिस्तरीय चुनावों के शुरुआती दौर में अब मौत का कारोबार करने वाले सक्रिय हो गए हैं. मौत का कारोबार करने वाले गिरोह के सदस्य गांव के जंगलो में या फिर किसी खंडहर और सुनसान जगह पर अवैध शस्त्रों का निर्माण कर आस पास के जनपदों में और पडोसी राज्यों में इन हथियारों की सप्लाई कर मोटा मुनाफा कमा रहे हैं. जनपद मुज़फ्फरनगर में भी त्रिस्तरीय चुनाव के मद्देनजर पुलिस अलर्ट मोड पर आ गयी है, जिसके चलते एसएसपी अभिषेक यादव के निर्देशन में अवैध हथियारों की रोकथाम के लिए अभियान चलाया जा रहा है.

बरामद अवैध हथियार

इसके अंतर्गत पुलिस अधीक्षक नगर और पुलिस उपाधीक्षक के नेतृत्व में थाना सिविल लाइन पुलिस ने मंगलवार को गांव हाजीपुरा व्यायाम शाला से चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है.पकडे गए आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने अवैध तमंचा फैक्ट्री में अधबने हथियारों को बरामद कर इसका खुलासा किया है. पकडे गए आरोपियों के विरुद्ध जनपद मुज़फ्फरनगर के अलग अलग थानों में दर्जनों मुकदमे दर्ज हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details