उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मुजफ्फरनगर: दिल्ली हिंसा में मारे गए अंकित शर्मा का राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार - अंकित शर्मा का अंतिम संस्कार

उत्तर-पूर्वी दिल्ली हिंसा में इंटेलीजेंस ब्यूरो (IB) के कर्मचारी अंकित शर्मा की भी जान चली गई थी. पुलिस ने बुधवार को आईबी कर्मी का शव हिंसाग्रस्त क्षेत्र चांदबाग से बरामद किया, जिसके बाद गुरुवार को अंतिम संस्कार उनके पैतृक गांव में किया गया.

etv bharat
राजकीय सम्मान के साथ हुआ अंतिम संस्कार.

By

Published : Feb 27, 2020, 8:35 PM IST

मुजफ्फरनगर: दिल्ली हिंसा में आईबी के कर्मचारी अंकित शर्मा की जान चली गई थी. गुरुवार को अंतिम संस्कार उनके पैतृक गांव में किया गया. इस दौरान केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान, आईजी, डीआईजी, डीएम व एसएसपी समेत हजारों लोग अंतिम संस्कार में शामिल हुए.

राजकीय सम्मान के साथ हुआ अंतिम संस्कार.

उत्तर-पूर्वी दिल्ली हिंसा में इंटेलीजेंस ब्यूरो के कर्मचारी अंकित शर्मा की भी जान चली गई. पुलिस ने बुधवार को उनका शव हिंसाग्रस्त क्षेत्र चांदबाग से बरामद किया. अंकित शर्मा का अंतिम संस्कार गुरुवार को उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में उनके पैतृक गांव में किया गया.

ये भी पढ़ें-दिल्ली हिंसा पर हाईकोर्ट में 13 अप्रैल को सुनवाई, केंद्र से रिपोर्ट तलब

अंकित शर्मा मुजफ्फरनगर के बुढ़ाना थाना क्षेत्र के इटावा गांव के रहने वाले थे. अंकित शर्मा का पार्थिव शरीर उनके निवास पर पहुंचा. केंद्रीय मंत्री डॉ. संजीव बालियान अंकित के घर पहुंचे. उन्होंने परिजनों को हर संभव मदद दिलाने के लिए आश्वासन दिया. मौके पर डीआईजी उपेंद्र अग्रवाल, आईजी लक्ष्मी सिंह, डीएम सेल्वा कुमारी और एसएसपी अभिषेक यादव भी मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details