मुजफ्फरनगर: दिल्ली हिंसा में आईबी के कर्मचारी अंकित शर्मा की जान चली गई थी. गुरुवार को अंतिम संस्कार उनके पैतृक गांव में किया गया. इस दौरान केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान, आईजी, डीआईजी, डीएम व एसएसपी समेत हजारों लोग अंतिम संस्कार में शामिल हुए.
उत्तर-पूर्वी दिल्ली हिंसा में इंटेलीजेंस ब्यूरो के कर्मचारी अंकित शर्मा की भी जान चली गई. पुलिस ने बुधवार को उनका शव हिंसाग्रस्त क्षेत्र चांदबाग से बरामद किया. अंकित शर्मा का अंतिम संस्कार गुरुवार को उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में उनके पैतृक गांव में किया गया.