मुजफ्फरनगर: जिले में जानसठ के पास गांव में हुए पति-पत्नी के दोहरे हत्याकांड से दहशत का माहौल बन गया. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों के शवों को परीक्षण के लिए भेज दिया. उन दोनों की शिनाख्त हरपाल (38) और पत्नी कौशल (30) के रूप में हुई है.
पति-पत्नी की दिनदहाड़े गला रेतकर हत्या, जानें क्या है मामला - मुजफ्फरनगर में दोहरी हत्या
जानसठ के पास गांव में हुए पति-पत्नी के दोहरे हत्याकांड से दहशत का माहौल है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
पति पत्नी की दिनदहाड़े गला रेत कर हत्या
मंगलवार को जानसठ से गांव खलवाड़ा जाने वाले रास्ते पर ई-रिक्शा में सवार होकर जिला मुख्यालय से हत्या के मुकदमे की तारीख से हरपाल और कौशल अपने गांव खलवाडा लौट रहे थे. उसी दौरान दिनदहाड़े सरेआम गला रेतकर उनकी हत्या कर दी गई. हत्या की इस वारदात को गांव गढ़ी में पीर के पास दुस्साहसिक तरीके से अंजाम दिया गया है. इसकी सूचना पुलिस को दी गई. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप