उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पत्नी की हत्या के बाद पति ने अपने तीन बच्चों को गंग नहर में फेंका - मुजफ्फरनगर क्राइम खबर

मुजफ्फरनगर के पुरकाजी क्षेत्र के ग्राम बसेड़ी में पत्नी की हत्या करने वाले पति ने अपने तीनों बच्चों को भी गंग नहर में फेंक दिया था. पत्नी की हत्या के आरोप में पति की गिरफ्तारी के बाद पूछताछ में इस बात का खुलासा हुआ तो पुलिस में हड़कंप मच गया. पुलिस ने नहर में गोताखोर उतार कर बच्चों की तलाश शुरू कर दी है.

पत्नी की हत्या के बाद पति ने अपने तीन बच्चों को गंग नहर में फेंका
पत्नी की हत्या के बाद पति ने अपने तीन बच्चों को गंग नहर में फेंका

By

Published : May 26, 2021, 6:52 PM IST

Updated : May 26, 2021, 8:24 PM IST

मुजफ्फरनगर: जिले में सोमवार को एक महिला की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. वहीं इस घटना का बुधवार को पुलिस ने खुलासा कर दिया है. पुलिस ने हत्यारे पति को गिरफ़्तार किया है. आरोपी पति ने बताया कि उसने अपनी पत्नी की हत्या करने के बाद तीन मासूम को बच्चों को भी गंग नहर में फेंक दिया था. इसके बाद पुलिस ने तुरंत गोताखोरों की मदद से नहर में बच्चों की तलाश शुरू कर दी है.

पत्नी की हत्या के बाद पति ने अपने तीन बच्चों को गंग नहर में फेंका

पति ने की पत्नी की हत्या
दरअसल, सोमवार की देर रात को पुरकाजी थाना क्षेत्र के बसेड़ी गांव में गृह क्लेश के चलते एक व्यक्ति पप्पू ने अपनी पत्नी डोली की गोली मारकर हत्या कर दी थी. आरोपी पति हत्या की घटना को अंजाम देकर अपने तीन मासूम बच्चों को अपने साथ लेकर मौके से फरार हो गया था. घटना के बाद मौके पहुंची पुलिस ने मृतक पत्नी के शव को पोस्मार्टम के लिए भेज दिया था. पुलिस ने आरोपी पति की गिरफ्तारी के प्रयास शुरू कर दिए थे.

पत्नी की हत्या के बाद तीन बच्चों को नदी में फेंका
बुधवार सुबह पुलिस ने हत्यारे पति को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस पूछताछ में आरोपी पति ने बताया कि उसने अपनी दो बेटी और एक मासूम बेटे को भी गंग नहर में फेंक दिया है. जिसपर पुलिस ने मासूम बच्चों की तलाश के लिए नहर में गोताखोरों की टीम भी लगाई हुई है. लेकिन घंटों की तलाश के बाद भी अभी तक बच्चों का पता नहीं चल पाया है.

अवैध संबंधों के शक में पत्नी व तीन बच्चों की हत्या
हत्यारे पति पप्पू को शक था कि उसकी पत्नी के किसी अन्य से अवैध संबंध है. जिसके चलते उसने यह जघन्य हत्याकांड को अंजाम दिया गया. पड़ोसियों के मुताबिक हत्यारोपी की हैवानियत से ग्रामीण खौफजदा हैं. पड़ोसियों का कहना था कि आरोपी नशेड़ी किस्म का व्यक्ति है. घटना से पहली रात में भी उसने गांव के एक युवक के साथ शराब पी थी. पुलिस हत्याभियुक्त के पकड़े जाने के बाद व असलियत सामने आने पर उसके साथ शराब पीने वाले युवक की भी सरगर्मी से तलाश में जुटी है. उसके कई रिश्तेदारों को हिरासत में लिया गया है. पुलिस का कहना है कि हत्यारे ने अवैध संबंध के शक की बात कही है. जिसकी जांच की जा रही है.

इसे भी पढ़ें-गृह क्लेश में पति ने पत्नी की गोली मारकर की हत्या

बड़े भाई की पत्नी के साथ हुआ था विवाह
मंसूरपुर क्षेत्र के जीवना गांव निवासी ओमबीर की पुत्री डोली का दस वर्ष पूर्व पुरकाजी क्षेत्र के बसेड़ी गांव निवासी ओमकुमार पुत्र ब्रह्म सिंह के साथ विवाह हुआ था. विवाह के कुछ समय बाद ही ओमकुमार ने घरेलू कलह के चलते घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी, जिसके बाद उसकी पत्नी डोली का उसके छोटे भाई पप्पू के साथ परिजनों ने विवाह कर दिया था. वहीं पहले पति ओमकुमार के हिस्से की 27 बीघा भूमि भी मृतका डोली के नाम कर दी गई थी. बताया गया कि घरेलू विवाद लंबे समय से पप्पू व डोली के बीच बना था. डोली की हत्या के बाद मंगलवार में उसके पिता ओमबीर ने पति पप्पू समेत कई लोगों को नामजद कर हत्या का केस दर्ज कराया था.

15 दिन से नहीं बनाया था संबंध
आरोपित से पूछताछ करने के अलावा पुलिस हत्या में इस्तेमाल किए गए तमंचे की तलाश में भी जुटी है. पुलिस के अनुसार फिलहाल आरोपित ने बताया कि पत्नी पंद्रह दिन से संबध नहीं बना रही थी. रात में ही निर्णय लिया कि सुबह बात नहीं मानेगी तो इसकी हत्या कर देगा. वहीं हुआ सुबह पत्नी ने पास आने से मना किया तो गोली मारकर पत्नी की हत्या कर दी.

Last Updated : May 26, 2021, 8:24 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details