मुजफ्फरनगर: इंडियन आइडल में भाग लेने वाली गायिका फरमानी नाज को उसके पति ने जान से मारने की धमकी दी है. दहशत में आई गायिका ने थाने में तहरीर देकर सुरक्षा की गुहार लगाई है.
जानिए पूरा मामला
जिले के रतनपुरी थाना क्षेत्र के मोहम्मदपुर माफी की रहने वाली यूट्यूब गायिका फरमानी नाज का निकाह 25 मार्च 2018 को जनपद मेरठ के गांव छोटा हसनपुर निवासी इमरान से हुआ था. फरमानी नाज ने थानाध्यक्ष विंध्याचल तिवारी को बताया कि शादी के बाद से ही उसका पति और ससुराल पक्ष उसे यातनाएं देते थे. फरमानी ने एक बेटे को जन्म दिया था. बेटे अर्श को जन्म से ही गले संबंधी समस्या थी. ससुराल पक्ष के लोगों द्वारा यातना देने के बाद वह अपने माता-पिता के घर आकर रहने लगी थी.
पति पर लगाया उत्पीड़न का आरोप
वहीं अपने बीमार बेटे के इलाज के लिए फरमानी ने यूट्यूब पर गाना शुरू कर दिया था. उनकी आवाज की लोकप्रियता बढ़ी, जिसके बाद उसे इंडियन आइडल में भी गाने का मौका मिला और वह चारों ओर प्रसिद्ध हो गई. फरमानी नाज का आरोप है कि उनका पति इमरान उनके गाने का विरोध करता है. उसका मानसिक रूप से उत्पीड़न करता है. ससुराल पक्ष के सलीम, तस्लीम भी उसे जान से मारने की धमकी देते हैं. शनिवार को भी उसके पति इमरान ने फोन कर उसको जान से मारने की धमकी दी. धमकी के बाद दहशत में आई फरमानी नाज ने पुलिस से आरोपी पति सहित ससुराल पक्ष के खिलाफ कार्रवाई किए जाने की मांग करते हुए जानमाल की सुरक्षा की गुहार लगाई है.
इंडियन आइडल में भाग लेने वाली फरमानी नाज की बढ़ती लोकप्रियता के चलते केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान भी उनसे मिलने पहुंचे थे. साथ ही ने उन्होंने उसके बेटे का इलाज कराने का आश्वासन भी दिया था.