उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गृह क्लेश में पति ने पत्नी की गोली मारकर की हत्या - पुरकाजी थाना क्षेत्र में हत्या

उत्तर प्रदेश के मुज्जफरनगर में गृह क्लेश के चलते पति ने पत्नी की गोली मारकर हत्या कर दी. हत्या के बाद आरोपी अपने तीन बच्चों के साथ फरार हो गया. पुलिस मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश कर रही है.

husband shot dead wife in basedi village
बसेड़ी गांव में हत्या.

By

Published : May 26, 2021, 1:34 AM IST

मुजफ्फरनगरः जिले के पुरकाजी थाना क्षेत्र के बसेड़ी गांव में गृह क्लेश पति ने पत्नी को गोली मारकर हत्या कर दी. पड़ोसियों ने की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्मार्टम के लिए भेजकर जांच पड़ताल शुरू कर दी है.

तीन बच्चों के साथ आरोपी फरार
दरअसल पुरकाजी थाना क्षेत्र के बसेड़ी गांव निवासी पप्पू ने गृह क्लेश के चलते सोमवार देर रात अपनी पत्नी डोली की गोली मारकर हत्या कर दी. वारदात को अंजाम देकर पप्पू अपने तीनों बच्चों को लेकर फरार हो गया. गोली की आवाज सुनकर गांव में सनसनी फैल गई. ग्रामीणों ने हत्या की सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस शव को पोस्मार्टम के लिए भेजा. वहीं, मृतका डोली के पिता की तहरीर पर पुलिस ने पति पप्पू के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है.

यह भी पढ़ें-पहले पत्नी की धारदार हथियार से की हत्या, फिर खुद पर किया वार

बड़े भाई की पत्नी से आरोपी ने की थी शादी
मृतका डोली की शादी 10 वर्ष पूर्व पप्पू के साथ हुई थी. इससे पहले डोली पप्पू के बड़े भाई की पत्नी थी. पप्पू के भाई की बीमारी के चलते मौत हो जाने के बाद डोली की शादी पप्पू के साथ हो गई थी. ग्रामीणों का कहना है कि पति-पत्नी में आये दिन झगड़ा होता रहता था. फिलहाल पति पुलिस की गिरफ्त से दूर है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details