मुजफ्फरनगरः जिले के पुरकाजी थाना क्षेत्र के बसेड़ी गांव में गृह क्लेश पति ने पत्नी को गोली मारकर हत्या कर दी. पड़ोसियों ने की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्मार्टम के लिए भेजकर जांच पड़ताल शुरू कर दी है.
तीन बच्चों के साथ आरोपी फरार
दरअसल पुरकाजी थाना क्षेत्र के बसेड़ी गांव निवासी पप्पू ने गृह क्लेश के चलते सोमवार देर रात अपनी पत्नी डोली की गोली मारकर हत्या कर दी. वारदात को अंजाम देकर पप्पू अपने तीनों बच्चों को लेकर फरार हो गया. गोली की आवाज सुनकर गांव में सनसनी फैल गई. ग्रामीणों ने हत्या की सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस शव को पोस्मार्टम के लिए भेजा. वहीं, मृतका डोली के पिता की तहरीर पर पुलिस ने पति पप्पू के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है.