मुजफ्फरनगर:जनपद में लगभग दो सप्ताह पूर्व दिनदहाड़े दिल्ली देहरादून नेशनल हाईवे-58 पर एक महिला की गोलियों से भूनकर हत्या कर दी गई थी. इस मामले में पुलिस मंगलवार को मृतका के पति को गिरफ्तार कर मामले का खुलासा किया है. इस मामले में चौंकाने वाली बात ये है, कि मृतका अपने पति को जान से मारने की धमकी देती थी, जिसके चलते उसके पति सोनू ने ही तीन लाख रुपये देकर भाड़े के शूटरों से उसकी हत्या करवा दी .
जानिए पूरा मामला
दरअसल 15 जुलाई 2021 को मंसूरपुर थाना क्षेत्र के बेगराजपुर मेडिकल कॉलेज के बाहर बाइक सवार कुछ अज्ञात बदमाशों ने एक महिला की गोलियों से भूनकर हत्या कर दी थी. बताया जा रहा है कि मृतक महिला मोहसीना दवाई लेने के लिए मेडिकल कॉलेज में आई थी, उसी दौरान अज्ञात बाइक सवार बदमाशों ने NH-58 पर मोहसीना की गोलियों से भूनकर हत्या कर सनसनी फैला दी थी. इस मामले के खुलासे को लेकर आलाधिकारियों ने इसमे कई टीमों को लगाया था, जिसने मंगलवार को मोहसीना की हत्या कराने वाले साज़िशकर्ता उसके पति सोनू और उसकी दूसरी पत्नी के पिता मेहरबान को गिरफ़्तार कर मामले का खुलासा किया है. इस मामले में साजिशकर्ता पति सोनू ने बताया कि उसकी पहली पत्नी मोहसीना उसे मारने की धमकी देती थी, जिसके चलते उसने अपने ममेरे भाई तंजीम के साथ मिलकर 3 लाख रुपयों में भाड़े के शूटरों से अपनी ही पत्नी की ही हत्या करा डाली.