उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मुजफ्फरनगर: पति ने पत्नी से कहा, तलाक तलाक तलाक - मुजफ्फरनगर समाचार

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में तीन तलाक का मामला सामने आया है. जहां एक महिला ने आरोप लगाया कि उसके पति ने उसे मारपीट कर और तीन तलाक देकर घर से निकाल दिया.

पति ने पत्नी को दिया ट्रिपल तलाक

By

Published : Sep 14, 2019, 11:40 PM IST

मुजफ्फरनगर: तीन तलाक पर कानून बनने के बाद भी तीन तलाक के मामले कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं. ताजा मामला मुजफ्फरनगर के शाहपुर थाना क्षेत्र के बसी गांव का है. जहां बुढाना निवासी मोहल्ला काजीवाड़ा की एक लड़की की शादी 4 साल पहले शाहपुर थाना क्षेत्र के बसी गांव में शौकीन पुत्र याकूब से हुई थी. महिला ने आरोप लगाया कि उसके पति ने उसे मारपीट कर तीन तलाक देकर घर से निकाल दिया.

पति ने पत्नी को दिया ट्रिपल तलाक.

जानिए क्या है पूरा मामला

  • मामला मुजफ्फरनगर के शाहपुर थाना क्षेत्र के बसी गांव का है.
  • बुढाना निवासी मोहल्ला काजीवाड़ा की एक लड़की की शादी 4 साल पहले शाहपुर थाना क्षेत्र के बसी गांव में याकूब से हुई थी.
  • महिला का आरोप है कि उसका पति नशे का आदी है.
  • उसका पति आए​ दिन उसके साथ मारपीट करता था.
  • वह विरोध करती थी तो तीन तलाक देने की धमकी देता था.
  • महिला ने बताया कि अब उसके पति ने उसे मारपीट कर और तीन तलाक देकर घर से निकाल दिया.
  • पीड़िता न्याय के लिए बुढाना कोतवाली पहुंची और पति के खिलाफ तहरीर दी.
  • पुलिस ने पूरे मामले की जांच-पड़ताल शुरू कर दी.

महिला की शिकायत के आधार पर पूरे मामले की जांच की जा रही है. जांच में जो तथ्य सामने आएंगे उनके आधार पर उचित कार्रवाई की जाएगी.
-विजय प्रकाश सिंह, सीओ

ABOUT THE AUTHOR

...view details