उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मुजफ्फरनगर: दहेज की मांग पूरी न होने पर शौहर ने व्हाट्सएप पर दिया तीन तलाक

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में दहेज की मांग पूरी न होने पर महिला के शौहर ने फोन पर ही तीन तलाक दे दिया. पीड़ित महिला को पति और ससुराल वाले शादी के बाद से ही दहेज के लिए प्रताड़ित किया करते थे.

मामले की जानकारी देते वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक

By

Published : Aug 8, 2019, 10:43 PM IST


मुजफ्फरनगर: तीन तलाक बिल पास हो जाने के बाद भी मुस्लिम पुरुषों पर किसी प्रकार का भय नहीं है. लगातार तीन तलाक के मामले सामने आ रहे हैं. ऐसा ही मामला जिले के बिहारी गांव से आया है. जहां एक मुस्लिम महिला के शौहर ने दहेज की मांग पूरी न होने पर व्हाट्सएप पर ही तीन तलाक दे दिया. पीड़ित महिला ने शौहर के खिलाफ पुलिस में मामला दर्ज करा कर न्याय की गुहार लगायी है.

मामले की जानकारी देती पीड़िता.

इसे भी पढ़ें :-

सहारनपुर: पत्नी को फोन पर दिया तलाक, एसएसपी से लगाई न्याय की गुहार

शौहर ने फोन पर दिया तलाक-

  • पीड़ित महिला का निकाह चांद मियां के साथ 19 जुलाई 2017 को हुआ था.
  • निकाह के एक माह बाद ही शौहर नौकरी के लिए कुवैत चला गया और वहीं से फोन पर दहेज की मांग करने लगा.
  • पीड़िता ने अपने शौहर के खिलाफ पुलिस के पास शिकायत दर्ज करायी.
  • पीड़िता के पति ने उस पर मामला वापस लेने का दबाव बनाया.
  • मांग पूरी न होने पर उसके शौहर ने व्हाट्सएप मैसेज भेजकर तलाक दे दिया.
  • आरोपी ने वॉयस मैसेज रिकॉर्ड करके भी तीन तलाक दिया है.

  • महिला को न्याय दिलाने के लिए आरोपी पति के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details