मुजफ्फरनगर: उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में दहेज में बुलेट बाइक न देने पर महिला के साथ ससुराल वालों ने मारपीट की. इसके साथ ही पति ने महिला को एक साथ तीन बार तलाक-तलाक बोलकर रिश्ता खत्म कर लिया. पुलिस ने महिला की तहरीर के आधार पर पति और ससुराल के आठ सदस्यों के खिलाफ कई धाराओं में मुकदमा दर्ज करके मामले की जांच शुरू कर दी है.
मुजफ्फरनगर महिला थाना प्रभारी निरीक्षक रेनू सक्सेना ने बताया कि दहेज उत्पीड़न और तीन तलाक दिए जाने के आरोप में आठ लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है. इसमें जानसठ थाना क्षेत्र के गांव अखलाकपुर निवासी गुलअफशा पुत्री खलील अहमद ने मुकदमा दर्ज कराया है. तहरीर में महिला ने बताया था कि उसकी शादी 8 नवंबर 2014 को वसीम पुत्र सलीम नगला चड़ाव थाना जानसठ के साथ हुई थी. उसके पिता ने दहेज में उसे लाखों रुपए का सामान दिया था. वहीं उसका पति और ससुराल वाले बुलेट बाइक न लाने पर उसका उत्पीड़न करते रहते थे.