मुजफ्फरनगरः जिले में एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है. पंचायत चुनाव लड़ने के लिए ससुराल वालों ने पैसे नहीं दिए तो एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी को तीन तलाक देकर घर से निकाल दिया. पीड़िता ने अपने पति के खिलाफ पुलिस को शिकायत देकर कार्रवाई की मांग की है. बताया जा रहा है आरोपी एक किसान नेता है. फिलहाल पुलिस अभी इस मामले में कुछ नहीं बोलने को तैयार नहीं है.
पंचायत चुनाव लड़ने के लिए मांगे 10 लाख रुपये
मुफ्फरनगर के दधेडू गांव की साहिब का निकाह 2014 में गांव जड़ौदा निवासी अहसान कबाड़ी के साथ हुआ था. पीड़िता ने आरोप लगाया कि निकाह के बाद से ही अहसान कम दहेज लाने की बात कहकर मारपीट करता था. पीड़ित ने बताया कि उसके तीन बच्चे है, जिसकी वजह से वह ये अत्याचार सहती आ रही थी. पीड़िता ने आरोप लगाया कि अहसान ने 23 मार्च को पंचायती चुनाव लड़ने के लिए उससे अपने मायके से 10 लाख रुपये ओर एक फॉर्च्यूनर कार लाने की मांग की थी. पीड़िता का आरोप है कि जब उसने ऐसा करने से मना कर दिया तो आरोपी पति अहसान ने उसके साथ मारपीट कर तीन तलाक देते हुए घर से निकाल दिया.