उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पंचायत चुनाव के लिए मायके से पैसे न लाने पर पति ने दिया तीन तलाक - Dowry sought for Panchayat elections in muzaffarnagar

यूपी के मुजफ्फरनगर में पंचायत चुनाव लड़ने के लिए ससुराल वालों ने पैसे नहीं दिए तो एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी को तीन तलाक देकर घर से निकाल दिया. पीड़िता ने अपने पति के खिलाफ पुलिस को शिकायत देकर कार्रवाई की मांग की है.

मुजफ्फरनगर.
मुजफ्फरनगर.

By

Published : Mar 26, 2021, 10:02 PM IST

मुजफ्फरनगरः जिले में एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है. पंचायत चुनाव लड़ने के लिए ससुराल वालों ने पैसे नहीं दिए तो एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी को तीन तलाक देकर घर से निकाल दिया. पीड़िता ने अपने पति के खिलाफ पुलिस को शिकायत देकर कार्रवाई की मांग की है. बताया जा रहा है आरोपी एक किसान नेता है. फिलहाल पुलिस अभी इस मामले में कुछ नहीं बोलने को तैयार नहीं है.

मुजफ्फरनगर.

पंचायत चुनाव लड़ने के लिए मांगे 10 लाख रुपये
मुफ्फरनगर के दधेडू गांव की साहिब का निकाह 2014 में गांव जड़ौदा निवासी अहसान कबाड़ी के साथ हुआ था. पीड़िता ने आरोप लगाया कि निकाह के बाद से ही अहसान कम दहेज लाने की बात कहकर मारपीट करता था. पीड़ित ने बताया कि उसके तीन बच्चे है, जिसकी वजह से वह ये अत्याचार सहती आ रही थी. पीड़िता ने आरोप लगाया कि अहसान ने 23 मार्च को पंचायती चुनाव लड़ने के लिए उससे अपने मायके से 10 लाख रुपये ओर एक फॉर्च्यूनर कार लाने की मांग की थी. पीड़िता का आरोप है कि जब उसने ऐसा करने से मना कर दिया तो आरोपी पति अहसान ने उसके साथ मारपीट कर तीन तलाक देते हुए घर से निकाल दिया.

ये भी पढ़ें-प्रेमिका के साथ पकड़े जाने पर शौहर ने दिया तलाक

पीड़िता ने शिकायत देकर की कार्रवाई की मांग
जिसके बाद पीड़िता साहिब ने अपने मायके वालों के साथ मिलकर मंसूरपुर थाने में आरोपी पति के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए शिकायती पत्र भी दिया है. लेकिन अभी तक इस मामले पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की है. बताया जा रहा है कि अहसान कबाड़ी एक किसान नेता भी है. बहराल इस मामले में पुलिस अभी कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details